Sukanya Samriddhi Yojana: भारत में लड़कियों की पढ़ाई से ज्यादा शादी पर बातें होती हैं। माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियों की शादी अच्छे घर में हो और उनका जीवन सैटल हो जाए। लेकिन अब माहौल बदल रहा है और कई प्रतिशत लोग हैं कि लड़कियों को पढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं। सरकार की तरफ से भी ऐसी कई योजनाएं चल रही हैं जिनमें से एक ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ है और इसमें अभिभावकों को कुछ हजार रुपये देना है और मैच्योरिटी के बाद लाखों रुपये का रिटर्न मिलता है।
सरकार की ओर से बेटियो के उज्जवल भविष्य के लिए एक खास स्कीम चलाई जा रही है जिसमें बेटियों को उच्च शिक्षा आसानी से दी जाए। सरकार की इस स्कीम में बेटियों के निवेश पर 8.2 फीसदी की ब्याज के साथ में रिटर्न दिया जाएगा इससे मेच्योरिटी के टाइम में बेटिओं के नाम पर लाखों रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। चलिए बताते हैं इसकी डिटेल्स
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Rule)सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना को अपनाकर आप अपनी बेटियों के नाम खाते खोलें और ये अभिभावकों को करना होगा। सालाना निवेश की भी सीमा निर्धारित रखी गई है। बेटी के खाते में साल भर में कम से कम 250 रुपये जमा करें नहीं तो अकाउंट सरकार की तरफ से बंद कर दिया जाएगा। इस निष्क्रिय अकाउंट को फिर से चालू करने में काफी परेशानी भी हो सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 1 लाख 50 हजार रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
इस स्कीम में लोगों को अपनी बेटी के नाम पर केवल 15 साल तक निवेश करें और इस स्कीम की मेच्योरिटी 21 साल तक होगी। 21 साल के बाद आपको ब्याज के साथ पैसा लौटा दिया जाएगा। इस अकाउंट को आप बच्ची की कम से कम 10 साल की उम्र निर्धारित की गई है। अगर परिवार में दो बेटियां हैं तो भी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इस निवेश के तहत पढ़ाई के दौरान पैसा निकाला जा सकता है।
इस स्कीम में आपकी बेटी जब 18 साल की हो जाती है तो उस समय आपने निवेश किया है तो उसका 50 प्रतिशत हिस्सा आप अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए आराम से निकाल सकते हैं। हर महीने आपको 3 हजार रुपये निवेश करने होंगे जो 15 साल तक की अवधि के लिए है।
इसके अनुसार, 21 साल बाद में मेच्योरिटी पर डाकघर की ओर से इस स्कीम के अंतर्गत आपको 16 लाख रुपये के आस-पास का रिटर्न दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι