Gold rate today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. दिवाली के बाद लगातार सोना और चांदी लगातार गिर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कमजोरी, मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीदों ने सोने के दामों पर दबाव डाला है. 24 अक्टूबर को भी सोने और चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी.
आई जोरदार गिरावट
MCX पर गोल्ड रेट 0.77% गिरकर ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम पर खुला है जबकि पिछला बंद भाव ₹1,23,451 था. वहीं, चांदी के दाम 3.09% टूटकर ₹1,42,910 प्रति किलोग्राम पर खुले, जो पिछले सेशन में ₹1,47,470 प्रति किलोग्राम थे. सुबह 9:05 बजे तक, MCX पर सोने की कीमत ₹1,088 (0.88%) घटकर ₹1,22,363 प्रति 10 ग्राम पर थी, जबकि चांदी ₹1,130 (0.77%) फिसलकर ₹1,46,340 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही थी.
You may also like

भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका जमीनी कार्यकर्ता: धर्मपाल सिंह

सनसनीखेज वारदात: प्रेमी ने शादी से इंकार पर गर्लफ्रेंड को मारी गोली!

प्रदेश में 23 खेल अकादमियां की जल्द होगी स्थापना: सीएम

डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

शेयर बाजार में तेजड़ियों की वापसी, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी





