पटना (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पटना स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर एक नया और बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
इस पोस्टर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया है। यह पोस्टर महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के ठीक बाद लगाया गया है।
पोस्टर विवाद शुरू होते ही एनडीए (NDA) नेताओं ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है।
विवाद का केंद्र: ‘बिहार का नायक’ टैग
पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने स्पष्ट रूप से यह संदेश देने की कोशिश की है कि तेजस्वी यादव ही राज्य में बदलाव लाने वाले मुख्य व्यक्ति हैं।
हालांकि, इस ‘बिहार का नायक’ टैग पर एनडीए ने कड़ी आपत्ति जताई है। एनडीए नेताओं का आरोप है कि आरजेडी जानबूझकर ऐसे पोस्टर लगाकर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, और यह टैग बिहार के वास्तविक नायकों का अपमान है।
चुनावी मौसम में इस तरह के प्रतीकात्मक बयानबाजी और पोस्टर वार ने बिहार की राजनीति को और अधिक गरमा दिया है।
You may also like

Honda Activa या TVS Jupiter, जीएसटी घटने के बाद किसकी हुई ज्यादा बिक्री, देखें डेटा

चक्रवात से राजस्थान के कई जिलाें में बरसात, 23 जिलों में आज भी अलर्ट

लोक आस्था के महापर्व का समापन, पटना में सीएम नीतीश ने दिए उषा अर्घ्य

'तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास...', धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को दे दी थी धमकी, फैन ने किया था चाकू से हमला

100 रुपये में मिल जाती हैं ऐसी महिलाएं..., विवादित टिप्पणी के चलते कानूनी पचड़े में कंगना रनौत




