नवादा। बिहार के नवादा में हत्या की एक खौफनाक और दिल दहलाने देने वाली वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। एक व्यक्ति को घर से बुलाकर बदमाशों ने इस तरीके से हत्या की कि लाश देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हत्यारे मृतक के दोनों हाथ, दोनों पैर और सर काट कर ले गए। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। मृतक का शव गांव के बघार से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है जो रोह थाना क्षेत्र के अनैला बाड़ा गांव की है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुनील कुमार रजक के रूप में की गई है। उनके पिता रामधनी रजक का बुरा हाल है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात्रि अपने गांव रोह के 2 व्यक्ति घर से बुलाकर ले गए थे। वे जल्द लौटने की बातबताकर घर से निकले लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटे। परिजन उहें लगातार खोज रहे थे। लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया है। गांव के स्थानीय लोग खेत में पटवन करने के लिए गए थे। इस दौरान नजर पड़ी। लाश मिलते ही गांव मे खलबली मच गयी। कोई लाश को ठीक से देख भी नहीं पा रहा था। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी तो दल बल के साथ रोह थानेदार घटना स्थल पर पहुंचे।
दरअसल अपराधी मृतक के शरीर से दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर काटकर अपने साथ लेकर चल गए। शरीर के गायब अंगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना के तरीके से नवादा पुलिस की नींद उड़ गई है। सब डरे हुए हैं कि इतना निर्दयी अपराधी अगला शिकार किसे बनाया तैह। लोगों ने बताया कि शव देखने से ऐसा लग रहा था कि शनिवार को ही हत्या कर दी गई क्योंकि शव से काफी बदबू आ रही थी। रोह थाना प्रभारी बसंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामला हल कर लिया जाएगा और अपराधी पकड़े जाएंगे।
You may also like
Tankup Engineers IPO का चेक करें GMP और सब्सक्रिप्शन स्टेटस, 25 अप्रैल को होगा बंद
IPL में मैच फिक्सिंग? राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में उठापटक तेज़, जयदीप बिहाणी पर लगे गंभीर आरोप
RRB Paramedical Exam Dates 2025 Announced: City Intimation Slip Now Available Online
मैरिज एनिवर्सिरी मनाने के लिए घर पर लगा था टेंट, पहलगाम से आया शव, पत्नी बोली- जेठ जी! भाई बीच सफर में चला गया
VIDEO: क्लासेन ने मारा बुमराह को गज़ब का छक्का, अगली ही बॉल पर बुमराह ने भी लिया बदला