भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच ब्रिसबेन के द गाबा में खेला जाएगा, इस 5 मैचों की सीरीज में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमे 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, वहीं बाकी के 3 मैचों के परिणाम आए हैं, इस सीरीज के दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 4 विकेट से जीता था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की.
भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में 5 विकेट से हराया, तो चौथे मैच को भारतीय टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया, अब भारतीय टीम इस 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब इस सीरीज का आज 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जाना बाकी है. इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
IND vs AUS: 5वें टी20 में बदलेगी Team India की ओपनिंग जोड़ीभारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले इस 5वें टी20 मैच में भारत (Team India) की ओपनिंग जोड़ी बदल सकती है, अब तक भारत के लिए इस सीरीज में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) की जोड़ी पारी की शुरुआत करती नजर आई है, लेकिन इस अंतिम टी20 मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
शुभमन गिल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अंतिम टी20 मैच से आराम दिया जा सकता है. वहीं तीसरे और चौथे टी20 से बाहर किए गए संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकता है आराम, हर्षित राणा कर सकते हैं वापसीपहले 4 टी20 मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इस सीरीज के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है, ऐसे में इस मैच से उन्हें आराम देकर हर्षित राणा (Harshit Rana) की टीम इंडिया में एंट्री कराई जा सकती है.
हर्षित राणा और शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह का अंतिम टी20 मैच खेलना तय है. इसके अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 3 स्पिनर मौजूद होंगे.
IND vs AUS: 5वें टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
You may also like

एक गलती और आधी दुनिया साफ! इन 5 बातों का रखते हैं ध्यान, फिर होती है न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग

भारत में दवा मूल्य निर्धारण प्रणाली पर उठे सवाल

Video: जेल के अंदर दो रसूखदार कैदियों ने किया जमकर डांस! वीडियो वायरल होने के बाद दो जेल अधिकारी निलंबित

अब आपके सवालों के जवाब देगा Google Maps, AI की पावर के साथ मिले कई कमाल के फीचर्स

नरपतगंज के मानिकपुर में समर्थकों ने राजद प्रत्याशी को दूध से नहलाया





