उत्तर प्रदेश इटावा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता ने चलती बाइक से छलांग लगा दी. फिर नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की. गनीमत ये रही कि ऐन वक्त पर उसके पति ने उसका हाथ थाम लिया. आस-पास के लोग भी वहां आए. उन्होंने पुल से लटक रही महिला को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ऊपर खींच लिया. ऐसे महिला की जान बच पाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, महिला बाइक पर बैठकर पति के साथ ससुराल से मायके जा रही थी. तभी उसका पति से विवाद हो गया. महिला ने अचानक चलती बाइक से छलांग लगा दी. फिर पुल के पास जाकर नहर में छलांग लगाने लगी. मगर पति की तत्परता और राहगीर की सूझबूझ ने एक जिंदगी को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के पेंगू गांव निवासी मंजू कुमारी पत्नी विकास कुमार बुधवार को अपने पति विकास कुमार और सास के साथ ससुराल भरथना कंधेसी से मायके सिरसागंज जा रही थी. रास्ते में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हो गई.
पति ने पत्नी की बचा ली जान
इसी दौरान जब तीनों जसवंतनगर क्षेत्र के मलाजनी के पास भोगनीपुर गंग नहर पुल पर पहुंचे, तो गुस्से में मंजू ने अचानक बाइक से छलांग लगाई और नहर में कूदने का प्रयास किया. पति ने बिना एक पल गंवाए दौड़कर पत्नी का हाथ पकड़ लिया. तभी पुल से गुजर रहे एक राहगीर ने भी मदद की और दोनों ने मिलकर महिला को खींचकर ऊपर ले आए. एक सेकंड की भी देर होती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
मामूली सी बात पर हुआ था विवाद
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाने की कोशिश की. पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया और थाने लाकर पूछताछ की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. कुछ समय बाद परिजन ताने पहुंचे. फिर मंजू को अपने साथ ले गए.
थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि परिजनों के अनुसार मंजू को गुस्सा बहुत जल्दी आता है और इसी कारण उसने आवेश में यह कदम उठाने का प्रयास किया था. फिलहाल महिला सुरक्षित है और परिवार के साथ है.
You may also like
भारत और ब्राजील के बीच तेजी से बढ़ रही आर्थिक साझेदारी : हरदीप सिंह पुरी
बिहार चुनाव: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल
कमोडिटी से भी लोग बन गए अमीर, क्या आप मुनाफा कमाने से चूक गए? यहां समझें
दिवाली 2025: इस शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करें, वरना चूक जाएंगे धन-समृद्धि का आशीर्वाद!
थ्येनचिन अंतर्राष्ट्रीय हेलीकॉप्टर एक्सपो उद्घाटित