समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में प्रेमी युगल के भागकर शादी करने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब यह मानो एक चलन बन गया है, जहां युवा न केवल घर से भागकर विवाह कर रहे हैं बल्कि अपने परिवार को ही दोषी ठहराने वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के दरबा गांव से सामने आया है. यहां की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी संग भागकर शादी की और वीडियो जारी कर अपने परिवार को चेतावनी दे दी.
सूत्रों के अनुसार, दरबा गांव की अंशु कुमारी नामक युवती ने प्रेमी से भागकर शादी की है. वीडियो में वह कहती है. मेरा नाम अंशु कुमारी है, मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से शादी की हूं. अगर मेरे ससुराल वालों के साथ कोई परेशानी होती है तो इसके जिम्मेदार मेरे परिवार और मेरे जीजा जी होंगे. सोशल मीडिया पर पापा की परी के नाम से वायरल हो रही अंशु का यह वीडियो अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है. बताते चले कि ऐसी घटना होने से समस्तीपुर जिला के पुलिस वाले भी परेशान रहते हैं.
वीडियो वायरल, लोग कर रहे तरह-तरह की कमेंट
अंशु का यह वीडियो उसके प्रेमी के फेसबुक अकाउंट (जो छोटू नाम से चलता है) से पोस्ट किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ इसे युवती की आजादी का प्रतीक बता रहे हैं तो कई इसे पारिवारिक मान-सम्मान के खिलाफ मान रहे हैं. कई लोग व्यंग्य में कह रहे हैं, कैसी है यह पापा की परी, जिसने मां-बाप को छोड़कर प्रेमी संग भाग कर शादी कर ली और उल्टा परिवार को ही धमकी दे दी. यह वीडियो फिलहाल पटोरी और आस-पास के इलाकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
You may also like

शतरंज विश्व कप 2025: अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा के मुकाबले ड्रॉ; प्रणव और कार्तिक का सफर थमा

केरवां बांध के फुट ब्रिज का पुनर्निर्माण सम्बन्धी कार्य तुरंत प्रारंभ करें: मंत्री सिलावट

कैंसर के संकेत: जानें कब हो जाएं सतर्क

पुलिस जांच के दौरान कार से मिले 15 लाख

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी का नया अध्याय




