आगरा में पत्नी के कोर्ट में दहेज और अन्य मुकदमे दायर करने पर पति समझौता कर घर ले गया। आरोप है कि वहां ले जाकर प्रेमिका को घर पर बुलाकर पिटाई करा दी। शिकायत पर ताजगंज पुलिस ने पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ताजगंज थाना क्षेत्र की महिला ने केस दर्ज कराकर पुलिस को बताया कि पांच साल पहले नकुल से उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति और अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न करने लगे। विरोध पर मारपीट करते। दो साल से वो मायके में रह रही थीं। वहां से परेशान होकर उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में दहेज के अलावा अन्य मुकदमे दायर किया।
कोर्ट में समझौता कर पति और अन्य ससुराल वाले अपनी जिम्मेदारी पर ससुराल लेकर आ गए। आने पर पति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। विरोध करने पर पति ने मारपीट कर बात करना बंद कर दिया। छह दिन पहले प्रेमिका को फोन कर घर बुला लिया। पति ने उनके हाथ पकड़ लिए और प्रेमिका से पिटवाया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है।
You may also like
लोन लेकर दिवाली की शॉपिंग करना कितना सही? यहां समझें पूरी गाइड
फिटनेस और खेल कूद में लगी चोटों का इलाज अब होगा आसान , जानिए ये एक्सक्लूसिव ऑफर
"मुझे गुदगुदी हो रही है यार" चलती ट्रेन` में रात में आई महिला की आवाज, जब यात्रियों को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश
गौतम अदाणी ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों को बताया 'अनमोल रत्न', राजकुमार हिरानी, कार्तिक आर्यन भी आए नजर
मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का` चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल