Skullcandy ने ग्राहकों के लिए एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. Skullcandy Uproar TWS को क्वाड माइक के साथ उतारा गया है, इन बड्स की सबसे खास बात यह है कि सिंगल चार्ज पर आपको 46 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है. आइए आपको बताते हैं कि इन ईयरबड्स को कहां से खरीदा जा सकता है और ये बड्स कौन-कौन से खास फीचर्स से पैक्ड हैं?
Skullcandy Uproar TWS Price in Indiaइन ईयरबड्स को सीमित समय के लिए 2499 रुपए के इंटरोडक्टरी कीमत में बेचा जाएगा. कंपनी की साइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए इन ईयरबड्स को मैट ब्लैक रंग में आप खरीद पाएंगे. मुकाबले की बात करें तो इन ईयरबड्स की टक्कर OnePlus Nord Buds 3 Pro (कीमत 2399 रुपए), CMF by Nothing Buds (कीमत 2299 रुपए) और boAt Nirvana Zenith Pro (कीमत 2699 रुपए) जैसे ईयरबड्स से होगी.
Skullcandy Uproar TWS Featuresस्कलकैंडी के इन लेटेस्ट ईयरबड्स को ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन के साथ उतारा गया है. शोर भरे माहौल में भी क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए यह बड्स क्वाड माइक और ENC सपोर्ट के साथ आते हैं. हर बड में दो माइक्रोफोन दिए गए हैं. स्कलकैंडी ने इस बात की पुष्टि की है कि इन ईयरबड्स को 10mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है. ब्लूटूथ वर्जन 5.4 वाले ये ईयरबड्स आपको डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और लो लेटेंसी सपोर्ट के साथ मिल जाएंगे. कंपनी के अनुसार, बड्स स्वेट एंड वॉटर रेसिस्टेंस जैसी खूबी के साथ आते हैं, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकी सटीक IP रेटिंग का खुलासा नहीं किया है.
केस के साथ, Skullcandy Uproar TWS की कुल बैटरी लाइफ 46 घंटे तक का दावा किया गया है. 10 मिनट क्विक चार्ज पर ये ईयरफोन दो घंटे तक लगातार प्लेटाइम देते हैं. तेजी से चार्ज के लिए चार्जिंग केस को यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ उतारा गया है.
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर