Next Story
Newszop

Maruti ने शुरू किया e-Vitara का एक्सपोर्ट, यूरोप भेजी गई 2,900 गाड़ियां

Send Push

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी e-Vitara का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. जिसकी पिछले महीने 2,900 से ज्यादा यूनिट्स भेजी गई.ये यूनिट्स गुजरात के पीपावाव पोर्ट से 12 यूरोपीय देशों: यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम को भेजी गई.

कंपनी का बयान

26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थित फैक्ट्री से पहली ई-विटारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.Maruti Suzuki e-Vitara को विशेष रूप से मारुति सुजुकी के हंसलपुर स्थित फैक्ट्री में बनाया गया है. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने एक बयान में कहा, “यूरोप को ई-विटारा के एक्सपोर्ट की शुरुआत हमारे लिए वास्तव में गर्व की बात है.

image

मारुति सुज़ुकी का कुल एक्सपोर्ट 40 प्रतिशत बढ़ा

Maruti e-Vitara होगी 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट

कंपनी इस मॉडल को 100 से ज्यादा देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है और इसे घरेलू बाजार में भी बेचा जाएगा. अगस्त में मारुति सुज़ुकी का कुल एक्सपोर्ट 40 प्रतिशत बढ़कर 36,538 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले साल इसी समय में ये 26,003 यूनिट्स था.

image

Maruti e-Vitara 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

मारुति के लिए इसका क्या मतलब है?

ई-विटारा के लिए यूरोप को पहला पड़ाव चुनकर, मारुति सुज़ुकी अपनी एक्सपोर्ट लिस्ट में सिर्फ एक जगह नहीं बना रही है. वो दुनिया के कुछ सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में सीधे कदम रख रही है, जहां मुकाबला कड़ा है, नियम सख्त हैं और ग्राहकों के पास ऑप्शन्स की भरमार है. भारत के लिए 2,900 कारों की शिपमेंट एक नंबर से कहीं ज्यादा है. ये इस बात का संकेत है कि देश अब सिर्फ कम लागत वाला मैन्युफैक्चरिंग सेंटर नहीं रह गया है, बल्कि धीरे-धीरे दुनिया में भी अपनी शानदार पहचान बना रहा है.

image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होगी

Maruti e-Vitara का मुकाबला

बता दें, भारत में मारुति e विटारा की टक्कर Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Tata Curve EV और Mahindra BE 6 से होगी. इसकी आधिकारिक कीमत आने वाले महीनों में घोषित की जाएगी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होगी. इसका प्रोडक्शन सुजुकी की गुजरात फैक्ट्री में होगा.

Loving Newspoint? Download the app now