महाराष्ट्र के डोंबिवली शहर (Dombivli Crime) के ठाकुर्ली के पास एक 22 वर्षीय युवती ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती अपने 30 वर्षीय बॉयफ्रेंड के साथ खंबालपाडा इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन एक छोटे से झगड़े ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
क्या है पूरा मामला?सोमवार शाम करीब 5 बजे कांचनगाव खंबालपाडा स्थित उनके घर में हैरान करने वाली घटना घटी। मृतका की पहचान मानसी नवघने (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को इस घटना की जानकारी मृतका के बॉयफ्रेंड ने दी, जिसके बाद टिलकनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती के बॉयफ्रेंड के मुताबिक, ज्यादा खाना बनाने को लेकर उनके बीच अक्सर बहस होती थी। इसी कारण मानसी ने घटना वाले दिन उसे टिफिन नहीं दिया। इसलिए उसने होटल से नॉनवेज बिरयानी खरीदी और अपने ऑफिस के बैग में रख ली। इस बीच बिरयानी का तेल बैग से लीक होकर उसके शर्ट और बनियान पर लग गई। जब वह घर लौटा, तो मानसी ने उसके कपड़ों पर लगे तेल के दाग देखकर सवाल पूछे। उसने मानसी को बताया कि यह तेल बिरयानी का है, लेकिन मानसी को उस पर शक हुआ और फिर उनके बीच बहस शुरू हो गई।
पहले बाल काटे और फिर…बयान के मुताबिक, दोनों के बीच बात बढ़ती चली गई और गुस्से में आकर बॉयफ्रेंड ने कहा कि हमारी शादी करीब है, फिर भी तुम छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई कर रही हो। इस पर मानसी का गुस्सा और बढ़ गया, उसने कहा कि अब देखती हूं, तुम कैसे शादी करते हो! यह कहकर वह बाथरूम में चली गई और अपने सारे बाल काट लिए। यह देखकर बॉयफ्रेंड ने घर छोड़कर जाने की बात कही तो मानसी ने कहा कि जहां जाना है जाओ! और फिर बेडरूम में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब बॉयफ्रेंड ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो मानसी फांसी के फंदे से झूल रही थी।
वह तुरंत मानसी को केडीएमसी के शास्त्रीनगर अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही टिलकनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जांच में जुटी पुलिसपुलिस के अनुसार महिला का अपने लिव इन पार्टनर से झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने अपने बाल काट लिए थे, जिसके बाद उसका लिव इन पार्टनर घर से चले गया। जब वह कुछ देर बाद घर लौटा तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया और जब उसने झांककर देखा तो महिला छत से लटकी हुई थी। फ़िलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
You may also like
High Alert Over Circulation of Counterfeit ₹500 Notes — Here's How to Identify a Fake
वरुथिनी एकादशी 2025: जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
Maruti e-Vitara Electric SUV: Launch Soon With ADAS Level-2, 7 Airbags, and 500km Range
Heat Wave In MP: मध्य प्रदेश में सीधी सबसे गर्म, 12 जिलों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया क्या करें
इस राशि वाले लोगों को मंगलवार के दिन आर्थिक रूप से लाभ होगा, यह जानकर आप चौक जाएंगे।..