Next Story
Newszop

Bank FD Rates : इन बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, फटाफट चेक कर लें

Send Push

Bank FD Rates : जब लोग पैसे निवेश करने की सोचते हैं, तो अक्सर Bank की FD (एफडी) का ख्याल आता है. इसका मुख्य कारण है फिक्स्ड Return (fixed return) जो निवेशकों को मिलता है. विशेषकर सीनियर सिटीजन के लिए, FD और भी लाभकारी होती है, क्योंकि उन्हें सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक Interest Rate दी जाती है. (Bank FD Rates)

ऐसे में आज हम आपको देश के उन बैंकों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी 3 साल की अवधि वाली FD में सीनियर सिटीजन (senior citizen fd rates) को काफी अच्छी Interest Rate से Return ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं.

 सरकारी बैंकों की FD की Interest Rate 

– देश के सबसे बड़े सरकारी Bank SBI, PNB, Bank ऑफ इंडिया, सेंट्रल Bank ऑफ इंडिया द्वारा अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD में 7.25 % की Interest Rate से Return दिया जा रहा है.

– पंजाब एंड सिंध Bank द्वारा अपने सीनियर सिटीजन (senior citizen) ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD में 6.50 % की Interest Rate से Return दिया जा रहा है.

– Bank ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज Bank द्वारा अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD में 7% की Interest Rate से Return दिया जा रहा है.

– केनरा Bank (canara bank) द्वारा अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD में 7.70 % की Interest Rate से Return दिया जा रहा है.


सीनियर सिटीजन FD के लिए प्राइवेट बैंकों की Interest Rate

– Axis, HDFC, ICICI और कोटक महिंद्रा Bank द्वारा अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD में 7.40% की Interest Rate से Return ऑफर किया जा रहा है.

– IDFC FIRST Bank द्वारा अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD में 7% की Interest Rate से Return ऑफर किया जा रहा है.

– Yes Bank द्वारा अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3 साल की अवधि वाली FD (fd) में 8.25% की Interest Rate से Return ऑफर किया जा रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now