उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामा ने मंदिर में अपनी ही भांजी की मांग कर शादी कर ली. दरअसल, मामा ने अपनी बिना मां-बाप की भांजी को अपने घर में पालन-पोषण के लिए रख लिया था, जिसके बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो मुकदमे से बचने के लिए मामा ने अपनी ही भांजी से शादी कर ली.
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र का है. माता-पिता की आकस्मिक मौत के बाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने ननिहाल में रहने लगी थी, तभी उस पर कलयुगी मामा की नजर पड़ी तो उसने डोरे डालने शुरू कर दिए और अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ अवैध संंबंध बना डाले. इन्हीं अवैध संबंधों की वजह से युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और लोग तरह-तरह के ताने मारने लगे.
जब युवती के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन युवती को लेकर पुलिस थाने जा पहुंचे. पुलिस ने मामा पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो मामा ने परिजनों और गांव वालों के सामने भांजी से शादी कर उसे अपनी दुल्हन बनाने की बात रखी, जिसके बाद परिजन और गांव वाले तैयार हो गए. मामा ने गांव के ही मंदिर में जाकर अपनी भांजी की मांग में सिंदूर भर उसे अपने पत्नी बना लिया. हालांकि कुछ लोग इस शादी के खिलाफ थे और इसे रिश्तों का कत्ल कह कर नसीहत दे रहे थे.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ सुलह-समझौता
सुमेरपुर पुलिस थाने में जब गर्भवती युवती पहुंची तो पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी, लेकिन क्योंकि युवती को गर्भावती बनाने वाला खुद उसका सगा मामा था और युवती मामा के घर में ही रह रही थी तो परिजनों ने दोनों की शादी करवाना ही उचित समझा. पुलिस थाने में दोनों की शादी की रजामंदी के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. थाना प्रभारी अनूप कुमार की मानें तो दोनों पक्षों के सुलह-समझौता के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है.
You may also like
रजिस्ट्री शुल्क में हेराफेरी करने वाले अफसरों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब
हैकाथाॅन में टीम 404 फाउंडर्स बनी विजेता
FASTag Annual Pass: हर टोल पर नहीं मिलेगी राहत, जानिए किन रास्तों पर बेकार है ये पास!
बॉक्स में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
प्यार` होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत