Electric Vehicle चलाने वाले लोग अक्सर इस बात को लेकर शिकायत करते नजर आते हैं कि नई गाड़ी होने के बावजूद भी बढ़िया ड्राइविंग रेंज नहीं मिल रही. लोगों का कहना होता है कि जितना कंपनी ने दावा किया गाड़ी उस रेंज के आसपास तक नहीं पहुंच पाती, इससे नई ईवी खरीदने वालों में रेंज को लेकर चिंता बढ़ जाती है. हम आज आपको कुछ ऐसी खराब ड्राइविंग आदतों के बारे में बताने वाले हैं जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की ड्राविंग रेंज कम हो सकती है.
एक्सीलेरेशनइलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय अगर आपका ड्राइविंग स्टाइल ठीक नहीं है तो रेंज कम हो सकती है.अगर आप तेजी से एक्सीलेरेशन (रेस) देते हैं और फिर अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो इस प्रोसेस में बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और बैटरी ज्यादा खपत करती है जिससे ईवी के बाकी पार्ट्स पर भी दबाव पड़ने लगता है. इसलिए चाहे ईवी हो या फिर आपकी पेट्रोल/डीजल कार अचानक से रेस देने और अचानक से ब्रेक लगाने की आदत को बदलिए वरना आपको कम माइलेज और कम रेंज के साथ काम चलाना पड़ेगा.
तेज चलाने की आदतइंस्टेंट टॉर्क की वजह से इलेक्ट्रिक वाहन के साथ बढ़िया ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है लेकिन हाई स्पीड ड्राइविंग की वजह से बैटरी की रेंज में भारी गिरावट भी आ सकती है. पेट्रोल/डीजल की तुलना इलेक्ट्रिक वाहन में इस बात को आसानी से नोटिस किया जा सकता है. टाइम्स ड्राइव के मुताबिक, इलेक्ट्रिक गाड़ी को 80 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ही चलाएं, इससे तेज चलाने की आदत को बदलिए वरना रेंज कम हो सकती है.
ओवरलोडिंग है वजहइलेक्ट्रिक वाहन की ड्राइविंग रेंज में गिरावट का एक बड़ा कारण ओवरलोडिंग भी है. अगर कोई इलेक्ट्रिक वाहन अपने निर्धारित भार से ज्यादा भार ढो रहा है तो वाहन पर अतिरिक्त दबाव पड़ने के कारण रेंज में गिरावट संभव है. ऑटो कंपनियां और एजेंसियां कई ड्राइविंग कारकों के आधार पर इलेक्ट्रिक वाहन की दावा की गई रेंज निर्धारित करती हैं लेकिन आपका खराब ड्राइविंग स्टाइल रेंज को कम कर सकता है.
You may also like
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब`
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना`
आज का मीन राशिफल, 30 अगस्त 2025 : नई संपत्ति खरीदने की इच्छा होगी पूरी, बड़ों की लें सलाह