Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसा रहता है, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि हंसू या रोऊँ?
संविधान मानते हैं कानून नहीं: वायरल हुए वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं। ये महिलाएं कहती हैं कि आप कानून की बात कर रहे हो, हम हिंदुस्तान का कानून मानते ही नहीं है। ऐसे कानून से तो अच्छा है कि आदमी बिना कानून का रहे। यहां का कानून एकदम बकवास है। महिलाओं की ये बातें सुनकर उससे पूछा जाता है कि कहां से हैं तो वो जवाब देती हैं कि लखनऊ से हैं। फिर उनसे पूछा जाता है कि संविधान को मानती हैं। इसके जवाब में मुस्लिम महिलाएं कहती हैं कि हम संविधान को बिलकुल मानते हैं।
सीरिया भेजो इन्हेंवीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इन्हें भी मुग़ल लेकर आए थे। एक यूजर ने लिखा है कि तो जाओ पाकिस्तान और बांग्लादेश। मानो वहां का कानून। एक यूजर ने लिखा है कि इन औरतों को सीरिया भेज देना चाहिए।
You may also like
हाथ-पैरों से अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्स क्यों? कॉफी पाउडर का उपयोग करके घर पर सरल तरीके से वैक्स बनाएं
भाभी का अपने ही देवर के साथ चलता रहा अवैध संबंध, शादी के 15 साल बाद कर दिया कांड ι
पीएमईजीपी लोन योजना: व्यवसाय शुरू करने का सुनहरा अवसर
Qari Ishaq Gora: 'बिना महरम किसी भी धर्म की महिला को छूना इस्लाम में गलत…मुस्लिम औरतें गैर मर्द से चूड़ी न पहनें और न लगवाएं मेंहदी', उलेमा कारी इसहाक गोरा का बयान
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने लिया है ये संकल्प, वर्ष 2027 तक करेगी ऐसा