मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पल की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपनी ही फिल्म 'गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल' को नेटफ्लिक्स पर देखती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
इस फिल्म में जाह्नवी ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया था, जो कारगिल युद्ध के समय घायल सैनिकों को बचाने के मिशन पर गई थीं। उनका यह किरदार न सिर्फ चुनौतीपूर्ण था, बल्कि प्रेरणादायक भी था। उन्होंने खुद को इस किरदार में ढालने के लिए काफी मेहनत की थी। इसके लिए उन्होंने वायुसेना की ट्रेनिंग, पायलट बनने की तैयारियों के बारीकियों को सीखा, और मानसिक रूप से एक बहादुर सैनिक की तरह खुद को तैयार किया। यह किरदार उनके करियर के लिए बेहद अहम था। उन्होंने इस फिल्म को दोबारा देखकर अपने उस समय की मेहनत और यादों को ताजा किया।
जाह्नवी का यह इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। फैंस उन्हें फिर से इस तरह के दमदार रोल में देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
यह फिल्म 'कारगिल गर्ल' के नाम से मशहूर आईएएफ की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बनी थी। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान 18,000 फुट की ऊंचाई पर 'चीता' हेलीकॉप्टर उड़ाया था। तब वे द्रास और बटालिक की ऊंची पहाड़ियों से उठाकर वापस सुरक्षित स्थान पर लेकर आईं थीं। उन्हें युद्ध क्षेत्र में साहस दिखाने के लिए शौर्य वीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली महिला बनीं।
इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज, मनीष वर्मा, आयशा रजा मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए। अंगद बेदी गुंजन के भाई अंशुमान के रोल में नजर आए। वहीं पंकज त्रिपाठी उनके पिता के किरदार में थे।
गुंजन की बायोपिक का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। जबकि फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, हीरू, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियो ने मिलकर किया है। फिल्म की कहानी निखिल मेहरोत्रा और शरण ने मिलकर लिखी है।
--आईएएनएस
पीके
You may also like
पाक पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा, "9-10 मई की रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की थी"
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,874 मरीजों के इलाज के लिए योगी सरकार ने मुहैया कराए 13.44 अरब रुपये
'आप' के 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' के नाम से बनाएंगे थर्ड फ्रंट
पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़कर 20 हुई, यात्रियों को आसानी से मिलेगी टिकट
गुजरात का लक्ष्य दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने की संभावना को बनाए रखना (प्रीव्यू)