नई दिल्ली। हाल ही में राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें याकूब अली नामक युवक पर आरोप है कि उसने अपना नाम अमृत राजस्थानी बताकर एक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ भाग गया।
इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की का कहना है कि उसके साथ लव जिहाद नहीं हुआ है और वह अपनी इच्छा से भागी है।
युवक की पारिवारिक स्थितिलड़की 30 दिसंबर को अपने घर से लापता हुई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि याकूब उसे लेकर भाग गया है। बताया जा रहा है कि याकूब पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने हिंदू लड़की को अपने जाल में फंसाया।
लड़की का बयानअमृत राजस्थानी उर्फ याकूब अली करणी माता के भजन गाकर प्रसिद्ध हुआ था। विवाहित होने के बावजूद उसने गांव की एक लड़की से शादी कर ली। लड़की ने वीडियो में कहा है कि उसकी उम्र 20 से अधिक है और वह पूरी तरह से होश में है। उसने यह भी कहा कि वह याकूब के बिना नहीं रह सकती और अगर उसे उनसे अलग किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगी।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग लड़की को दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि अन्य उसके फैसले का समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उसने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
You may also like
उप्र के कौशांबी में टीला धंसा,पांच महिलाओं की मौत,मुख्यमंत्री योगी ने मुवाअजे का ऐलान किया
मिलिंद परांडे पहुंचे लखनऊ,लविवि में अध्यापकों के साथ करेंगे बैठक
संस्कार भारती ने पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में एक साथ दीये जलाकर कश्मीर और मुर्शिदाबाद के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
वेव्स समिट में लॉन्च होगी राग-बेस्ड 'झाला', दिखेगी कलाकारों की नई टोली
चारधाम यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली