ट्रुअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ (TruAlt Bioenergy) के जीएमपी ने छलांग लगाकर उन निवेशकों की उम्मीद को बढ़ा दिया है जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में TruAlt Bioenergy IPO GMP 86 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 17.3 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान जीएमपी के आधार पर संकेत मिलता है कि इस आईपीओ के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 582 रुपये हो सकती है और निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
TruAlt Bioenergy IPO का उच्चतम जीएमपी 109 रुपये इश्यू बंद होने के एक दिन पहले था। इश्यू ओपन होने वाले दिन जीएमपी 80 रुपये था। शेयर अलॉटमेंट वाले दिन जीएमपी गिर पर 74 रुपये के आसपास हो गया था।
3 अक्टूबर को शेयर की होगी लिस्टिंगTruAlt Bioenergy IPO के शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं आज उनके डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। अलॉटमेंट के मामले में जिन निवेशकों को निराशा हाथ लगी है उन्हें रिफंड किया जाएगा या उनकी राशि को अनब्लॉक किया जाएगा। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को बीएसई एनएसई पर लिस्ट होंगे।
मिला निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्ससब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात की जाए तो ट्रुअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ को बेहतरीन रिस्पॉन्स निवेशकों की ओर से मिला। सभी कैटेगरी में यह कई गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ और कुल मिलाकर 75.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में 11.50 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 103.04 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 165.16 गुना सब्सक्रिप्शन इस इश्यू को मिला।
कंपनी का प्लानट्रुअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ 839.28 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ड इश्यू है। TruAlt Bioenergy कंपनी अपने आगामी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है। कंपनी का प्रमुख लक्ष्य पूंजीगत व्यय को फंड करना है, जिसके तहत 300 KLPD क्षमता वाले TBL यूनिट 4 में मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशन्स स्थापित किए जाएंगे। इस कदम से कंपनी को अपनी एथेनॉल प्लांट में अनाज को अतिरिक्त कच्चे माल के रूप में उपयोग करने का रास्ता मिलेगा। इस उद्देश्य के लिए लगभग 150.68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा कंपनी अपने कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी आईपीओ से प्राप्त राशि का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल करेगी। इसके तहत करीब 425 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसी के साथ कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी जुटाई गई राशि का उपयोग करने की योजना बना रही है।
अन्य विवरणट्रुअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड, जिसकी स्थापना 2021 में हुई थी, बायोफ्यूल्स के उत्पादन में सक्रिय है और इसका मुख्य फोकस एथेनॉल सेक्टर पर है। यह भारत की प्रमुख एथेनॉल उत्पादक कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 2,000 किलोलीटर प्रतिदिन है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का इथेनॉल उत्पादन क्षमता में बाजार हिस्सा 3.6% रहा।
कंपनी के व्यावसायिक संचालन में एथेनॉल उत्पादन के साथ-साथ कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) का उत्पादन भी शामिल है। 31 मार्च 2025 तक इसकी सहायक कंपनी, लीफिनिटी, एक CBG उत्पादन प्लांट का संचालन करती है जिसकी क्षमता 10.20 टन प्रतिदिन है। CBG उत्पादन क्षमता को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक जापानी गैस कंपनी और सुमितोमो कॉर्पोरेशन एशिया एंड ओशियाना प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन किए हैं।
RHP की तिथि तक, कंपनी के पास कर्नाटक में पांच डिस्टलरी यूनिट हैं, जिनमें से चार मोलेसेस और सिरप आधारित फीडस्टॉक पर संचालित होती हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी अन्य वर्टिकल्स में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसमें सेकंड-जनरेशन इथेनॉल, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल, मेवालोनोलैक्टोन (MVL) और संबद्ध बायोकेमिकल्स शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2025 में TruAlt Bioenergy Ltd ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी की कुल आय 1,280.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,968.53 करोड़ रुपये हो गई, जो 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 31.81 करोड़ रुपये से उछलकर 146.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यानी 361 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त।
इसी अवधि में कंपनी का EBITDA 188.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 309.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की नेटवर्थ 264.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 769 करोड़ रुपये तक पहुंची, जो वित्तीय मजबूती को दर्शाती है। कुल उधारी में कमी आई और यह 1,684.68 करोड़ रुपये से घटकर 1,549.68 करोड़ रुपये पर आ गई।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
TruAlt Bioenergy IPO का उच्चतम जीएमपी 109 रुपये इश्यू बंद होने के एक दिन पहले था। इश्यू ओपन होने वाले दिन जीएमपी 80 रुपये था। शेयर अलॉटमेंट वाले दिन जीएमपी गिर पर 74 रुपये के आसपास हो गया था।
3 अक्टूबर को शेयर की होगी लिस्टिंगTruAlt Bioenergy IPO के शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं आज उनके डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। अलॉटमेंट के मामले में जिन निवेशकों को निराशा हाथ लगी है उन्हें रिफंड किया जाएगा या उनकी राशि को अनब्लॉक किया जाएगा। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को बीएसई एनएसई पर लिस्ट होंगे।
मिला निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्ससब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात की जाए तो ट्रुअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ को बेहतरीन रिस्पॉन्स निवेशकों की ओर से मिला। सभी कैटेगरी में यह कई गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ और कुल मिलाकर 75.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में 11.50 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 103.04 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 165.16 गुना सब्सक्रिप्शन इस इश्यू को मिला।
कंपनी का प्लानट्रुअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ 839.28 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ड इश्यू है। TruAlt Bioenergy कंपनी अपने आगामी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है। कंपनी का प्रमुख लक्ष्य पूंजीगत व्यय को फंड करना है, जिसके तहत 300 KLPD क्षमता वाले TBL यूनिट 4 में मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशन्स स्थापित किए जाएंगे। इस कदम से कंपनी को अपनी एथेनॉल प्लांट में अनाज को अतिरिक्त कच्चे माल के रूप में उपयोग करने का रास्ता मिलेगा। इस उद्देश्य के लिए लगभग 150.68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा कंपनी अपने कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी आईपीओ से प्राप्त राशि का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल करेगी। इसके तहत करीब 425 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसी के साथ कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी जुटाई गई राशि का उपयोग करने की योजना बना रही है।
अन्य विवरणट्रुअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड, जिसकी स्थापना 2021 में हुई थी, बायोफ्यूल्स के उत्पादन में सक्रिय है और इसका मुख्य फोकस एथेनॉल सेक्टर पर है। यह भारत की प्रमुख एथेनॉल उत्पादक कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 2,000 किलोलीटर प्रतिदिन है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का इथेनॉल उत्पादन क्षमता में बाजार हिस्सा 3.6% रहा।
कंपनी के व्यावसायिक संचालन में एथेनॉल उत्पादन के साथ-साथ कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) का उत्पादन भी शामिल है। 31 मार्च 2025 तक इसकी सहायक कंपनी, लीफिनिटी, एक CBG उत्पादन प्लांट का संचालन करती है जिसकी क्षमता 10.20 टन प्रतिदिन है। CBG उत्पादन क्षमता को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक जापानी गैस कंपनी और सुमितोमो कॉर्पोरेशन एशिया एंड ओशियाना प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन किए हैं।
RHP की तिथि तक, कंपनी के पास कर्नाटक में पांच डिस्टलरी यूनिट हैं, जिनमें से चार मोलेसेस और सिरप आधारित फीडस्टॉक पर संचालित होती हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी अन्य वर्टिकल्स में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसमें सेकंड-जनरेशन इथेनॉल, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल, मेवालोनोलैक्टोन (MVL) और संबद्ध बायोकेमिकल्स शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2025 में TruAlt Bioenergy Ltd ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी की कुल आय 1,280.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,968.53 करोड़ रुपये हो गई, जो 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 31.81 करोड़ रुपये से उछलकर 146.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यानी 361 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त।
इसी अवधि में कंपनी का EBITDA 188.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 309.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की नेटवर्थ 264.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 769 करोड़ रुपये तक पहुंची, जो वित्तीय मजबूती को दर्शाती है। कुल उधारी में कमी आई और यह 1,684.68 करोड़ रुपये से घटकर 1,549.68 करोड़ रुपये पर आ गई।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
जय श्रीराम के जयकारों के साथ तपोभूमि चित्रकूट में धूमधाम से निकला रामदल
लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने की निंदा
शाहरुख, प्रियंका, आमिर कौन-कौन है रोल्स-रॉयस कार का मालिक? जानिए यहां
करूर भगदड़ के बाद टीवीके ने 'जनसंपर्क कार्यक्रम' को दो सप्ताह के लिए स्थगित किया
नोएडा में महिला सुरक्षा को मिला नया सशक्त आधार, दो नए पिंक बूथों का शुभारंभ