ज्यादातर युवाओं का सपना होता है विदेश में नौकरी करने का और अच्छी कमाई करके अमीर बनने का. खासकर ज्यादातर लोग अमेरिका में नौकरी करना चाहते हैं. अगर आप भी भारत में रहते हैं और अमेरिका में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि भारत में आपकी कमाई अमेरिका में कितने रुपये के बराबर होगी. आइए जानते हैं.आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भारत में हर साल 25 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं, तो अमेरिका में यह कमाई कितने रुपये के बराबर होगी. फिनटेक प्रोफेशनल शिवानी गेरा ने अपने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी शेयर की है और भारत में 25 लाख की कमाई की कमाई की तुलना अमेरिकी में इतनी कमाई से की है. अमेरिका में 25 लाख की सैलरी काफी कमजहां भारत में व्यक्ति 25 लाख की सालाना सैलरी से आसानी से अपने खर्चे निकाल सकता है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में यह सैलरी काफी मामूली सी है. शिवानी गेरा ने बताया कि परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) की बदौलत भारत में 25 लाख रुपये सालाना की कमाई अमेरिका में 70 से 75 लाख रुपये सालाना की कमाई के बराबर है. ऐसे में अमेरिका में 25 लाख की कमाई भारत की तुलना में काफी कम है.उदाहरण से समझें तो, भारत में डिनर का खर्च 500 रुपये हो सकता है लेकिन अमेरिका में यही खर्च 2000 रुपये तक का हो सकता है. भारत में बड़े से बड़े 1BHK फ्लैट का किराया 55000 रुपये तक हो सकता है. वहीं अमेरिका में यही किराया 2 लाख रुपये तक का हो सकता है.फिनटेक प्रोफेशनल शिवानी गेरा के अनुसार, अमेरिका में रहने की लागत भारत की तुलना में पूरे 263 प्रतिशत अधिक है. ऐसे में अमेरिका में 25 लाख रुपये की सैलरी काफी कम मानी जाती है.
You may also like
अमेरिका का गोल्डन डोम: 175 अरब डॉलर का वो कवच जो कर देगा हवाई और मिसाइल हमलों को नाकाम
मक्का किसानों की बारिश से कमर टूटी, हुआ भारी नुकसान
भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के सरेंडर पर Jully का बड़ा बयान, कहा-आज राजस्थान विधानसभा के लिए एक शर्मनाक दिन है जब...
क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर का डरबन टेस्ट का झगड़ा, जिसकी VIDEO ने सनसनी मचा दी थी
Former Trainee IAS Pooja Khedkar Gets Anticipatory Bail : उसने हत्या नहीं की…पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी