म्यूचुअल फंड्स ने सरकारी बैंकों में अपना निवेश बढ़ा दिया है। सितंबर 2025 में सरकारी बैंकों में म्यूचुअल फंड्स का निवेश पिछले 17 महीनों में सबसे ज्यादा हो गया है। जुलाई और अगस्त में यह निवेश 3% था, जो अब सितंबर में बढ़कर 3.3% हो गया है। यानी सिर्फ एक महीने में ही निवेश में 0.30% की बढ़त देखी गई। अगर पूरे साल की तुलना करें, तो सितंबर 2024 में यह निवेश 2.6% था, जबकि अब यह 3.3% हो गया है। मतलब एक साल में निवेश में 0.70% की बढ़त हुई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2024 में भी यही आंकड़ा 3.3% था।
BSE-200 इंडेक्स में भी PSU बैंकों का हिस्सा 3.5% तक पहुंच गया है। कई बड़े म्यूचुअल फंड हाउस जैसे आदित्य बिड़ला सन लाइफ, बंधन, DSP, HDFC, कोटक, निप्पॉन इंडिया, SBI, सुंदरम और UTI म्यूचुअल फंड - सभी ने सरकारी बैंकों में 3% से ज्यादा का निवेश किया है।
SBI सहित अन्य PSU बैकिंग शेयर में बढ़ा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा
रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर महीने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी हुई। करीब 15 म्यूचुअल फंड्स ने SBI के शेयर खरीदे, जबकि कुछ फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की। इससे पता चलता है कि म्यूचुअल फंड्स SBI पर भरोसा दिखा रहे हैं। इसी दौरान इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने बैंक ऑफ बड़ौदा के करीब 99 लाख शेयर खरीदे। इसके साथ ही क्वांट म्यूचुअल फंड ने केनरा बैंक के 2.28 करोड़ शेयर खरीदे। लेकिन इंडियन बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी कम हुई, जो इस महीने 1.7% घटकर 142.7 लाख शेयर रह गई।
वहीं, प्राइवेट बैंकों में इन्वेस्टमेंट में थोड़ी गिरावट आई है। सितंबर में प्राइवेट बैंकों का हिस्सा 17.3% पर आ गया, जो पिछले 8 महीनों में सबसे कम है। यह पिछले महीने से 0.2% कम है, लेकिन सालाना हिसाब से इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। सितंबर में म्यूचुअल फंड्स ने कई सेक्टर्स जैसे NBFCs, PSU बैंक, मेटल्स, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट में ज्यादा निवेश किया। खास बात यह है कि NBFC में निवेश का हिस्सा 5.8% तक बढ़ गया, जो पिछले 17 महीनों में सबसे ज्यादा है।
छह महीने में PSU बैंक ETF ने दिया शानदार रिटर्न
बाजार में लगभग छह महीने पहले कुछ ऐसे पैसिव फंड्स आए हैं, जो खासतौर पर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट) बैंकों में निवेश करते हैं। इन फंड्स का मकसद होता है कि वे PSU बैंकों के इंडेक्स को फॉलो करें, यानी इन बैंकों के शेयरों में उतना ही निवेश करें जितना इंडेक्स में होता है। इस वजह से निवेशकों को बैंकिंग सेक्टर का अच्छा परफॉर्मेंस मिल सके। इस छह महीने के दौरान SBI BSE PSU बैंक ETF ने सबसे अच्छा परफॉर्म किया है। इस फंड ने निवेशकों को लगभग 24.19% का रिटर्न दिया।
इसके बाद DSP निफ्टी PSU बैंक ETF ने 23.71% का रिटर्न दिया, जबकि Mirae Asset Nifty PSU बैंक ETF ने 23.69% का मुनाफा दिया। ये दोनों फंड भी अच्छे रिटर्न देने में लगभग बराबर रहे। Nippon India ETF Nifty PSU बैंक BeES ने भी लगभग 23.48% का रिटर्न दिया। हालांकि, इस सभी फंड्स में SBI BSE PSU बैंक इंडेक्स फंड का परफॉर्मेंस सबसे थोड़ा कम रहा, जिसने 23.44% का रिटर्न दिया। लेकिन फिर भी यह रिटर्न भी काफी अच्छा माना जाता है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक/ म्यूचुअल फंड्स/ETF में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
BSE-200 इंडेक्स में भी PSU बैंकों का हिस्सा 3.5% तक पहुंच गया है। कई बड़े म्यूचुअल फंड हाउस जैसे आदित्य बिड़ला सन लाइफ, बंधन, DSP, HDFC, कोटक, निप्पॉन इंडिया, SBI, सुंदरम और UTI म्यूचुअल फंड - सभी ने सरकारी बैंकों में 3% से ज्यादा का निवेश किया है।
SBI सहित अन्य PSU बैकिंग शेयर में बढ़ा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा
रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर महीने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी हुई। करीब 15 म्यूचुअल फंड्स ने SBI के शेयर खरीदे, जबकि कुछ फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की। इससे पता चलता है कि म्यूचुअल फंड्स SBI पर भरोसा दिखा रहे हैं। इसी दौरान इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने बैंक ऑफ बड़ौदा के करीब 99 लाख शेयर खरीदे। इसके साथ ही क्वांट म्यूचुअल फंड ने केनरा बैंक के 2.28 करोड़ शेयर खरीदे। लेकिन इंडियन बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी कम हुई, जो इस महीने 1.7% घटकर 142.7 लाख शेयर रह गई।
वहीं, प्राइवेट बैंकों में इन्वेस्टमेंट में थोड़ी गिरावट आई है। सितंबर में प्राइवेट बैंकों का हिस्सा 17.3% पर आ गया, जो पिछले 8 महीनों में सबसे कम है। यह पिछले महीने से 0.2% कम है, लेकिन सालाना हिसाब से इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। सितंबर में म्यूचुअल फंड्स ने कई सेक्टर्स जैसे NBFCs, PSU बैंक, मेटल्स, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट में ज्यादा निवेश किया। खास बात यह है कि NBFC में निवेश का हिस्सा 5.8% तक बढ़ गया, जो पिछले 17 महीनों में सबसे ज्यादा है।
छह महीने में PSU बैंक ETF ने दिया शानदार रिटर्न
बाजार में लगभग छह महीने पहले कुछ ऐसे पैसिव फंड्स आए हैं, जो खासतौर पर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट) बैंकों में निवेश करते हैं। इन फंड्स का मकसद होता है कि वे PSU बैंकों के इंडेक्स को फॉलो करें, यानी इन बैंकों के शेयरों में उतना ही निवेश करें जितना इंडेक्स में होता है। इस वजह से निवेशकों को बैंकिंग सेक्टर का अच्छा परफॉर्मेंस मिल सके। इस छह महीने के दौरान SBI BSE PSU बैंक ETF ने सबसे अच्छा परफॉर्म किया है। इस फंड ने निवेशकों को लगभग 24.19% का रिटर्न दिया।
इसके बाद DSP निफ्टी PSU बैंक ETF ने 23.71% का रिटर्न दिया, जबकि Mirae Asset Nifty PSU बैंक ETF ने 23.69% का मुनाफा दिया। ये दोनों फंड भी अच्छे रिटर्न देने में लगभग बराबर रहे। Nippon India ETF Nifty PSU बैंक BeES ने भी लगभग 23.48% का रिटर्न दिया। हालांकि, इस सभी फंड्स में SBI BSE PSU बैंक इंडेक्स फंड का परफॉर्मेंस सबसे थोड़ा कम रहा, जिसने 23.44% का रिटर्न दिया। लेकिन फिर भी यह रिटर्न भी काफी अच्छा माना जाता है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक/ म्यूचुअल फंड्स/ETF में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत