21 नवंबर से शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि दिग्गज तेज गेंदबाज व कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बैक इंजरी के चलते वह पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हालांकि, ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कमिंस के फिट होने के लिए उनके इस हफ्ते गेंदबाजी शुरू करने की उम्मीद है। स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, जबकि ब्रिस्बेन में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से शुरू होगा।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया अपडेटतो वहीं, पैट कमिंस की इंजरी को लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कैनबरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- हमारे पास समय नहीं बचा है। हमने लगभग एक सप्ताह पहले ही इस बात पर जोर दिया था कि उसे तैयार होने में चार से ज्यादा सप्ताह लगेंगे और दुर्भाग्य से हमारे पास समय नहीं बचा है, लेकिन हम दूसरे टेस्ट मैच के लिए काफी आशावादी और आशावान हैं।
मैकडोनाल्ड ने आगे कहा- तो मुझे लगता है कि अगला सवाल यह है कि समय सीमा क्या है? दूसरे टेस्ट के लिए क्या स्थिति है? इसका जवाब देने के लिए मैं बस इतना कहूँगा कि वह इस हफ़्ते गेंदबाज़ी करने वापस आ जाएगा और यह एक बहुत बड़ा कदम है। यही वह बड़ा बदलाव था जिसे हम जोड़ना चाहते थे और उससे जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते थे। इसलिए, हम दूसरे टेस्ट की ओर बढ़ रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि इसका नतीजा सकारात्मक होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच द्वारा दिए गए बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कमिंस एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह कमिंस के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर आशावादी हैं।
You may also like

झारखंड: गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी

Pratika Rawal को रिप्लेस कर सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में India के लिए कर सकती हैं ओपनिंग

बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत, देखते` ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव

छठ पूजा: मुख्यमंत्री योगी बोले- लखनऊ का कोई ड्रेनेज या सीवर गोमती में नहीं गिरेगा

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया




