का बेहतरीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह विकेट से अपने नाम किया। आरसीबी टीम ने 228 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की की। बेंगलुरु को अब क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में 30 मई को शानदार मैच खेलना है।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन शतक बनाया। बता दें कि, ऋषभ पंत ने इस मैच में 61 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 193 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 118* रन की धुआंधार पारी खेली।
ऋषभ पंत के अलावा इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 54 रन का योगदान दिया। विराट कोहली ने यह रन 180 के स्ट्राइक रेट से बनाए। यही नहीं जितेश शर्मा ने 85* रन की मैच विनिंग पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने 41* रन का योगदान दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच को 8 गेंद रहते हुए जीत लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने तो अपना काम अच्छी तरह से निभाया, लेकिन गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुछ शानदार उपलब्धि भी अपने नाम की और आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में बने ये रिकाॅर्ड1- विराट कोहली: आरसीबी के लिए उन्होंने 9000 रन पूरे किए
2- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल चेज किया- 228
3- ऋषभ पंत: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाया।
You may also like
नौतपा की भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में यहां लगा पर्यटकों का मेला, चिलचिलाती धूप में ले रहे ठंडी हवाओं का मजा
12th के बाद इन कोर्स को चुनकर आप भी बना सकते हैं अपना करियर, ये हैं दुनिया के आसान कोर्स
नारी स्वास्थ्य और चिर यौवन के लिए 6 अमृत समान आहार
Bihar Election 2025 से पहले सियासी गलियारें में उथल पुथल, राजद के साथ राजनीतिक गठबंधन पर चिराग पासवान का बड़ा खुलासा, जानें
Uttarakhand में कैबिनेट ने योग नीति और गोल्डन कार्ड की नई व्यवस्था को दी मंजूरी, जानिए और क्या लिए गए फैसले