दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। धोनी से जब भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कभी भी क्लियर जवाब नहीं दिया। उनसे कई बार इशारों-इशारों में भी संन्यास को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। ऐसा ही सवाल धोनी से बुधवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के टॉस के बाद पूछा गया।
पांच बार की चैंपियन सीएसके की मौजूदा सीजन में हालत खस्ता है। चेन्नई ने 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 8 मैच गंवा दिए हैं और वो अंक तालिका में इस वक्त दसवें पायदान पर हैं। ऋतराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण धोनी को फिर से सीएसके की कप्तानी करनी पड़ रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद चेन्नई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
टॉस के वक्त एमएस धोनी ने अपने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयानबता दें कि पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आईपीएल टॉस प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा कि यहां (स्टेडियम) फैंस का उत्साह देखिए। क्या इसका मतलब है कि आप अगले साल भी वापस खेलने आ रहे हैं?
माही ने हंसते हुए जवाब दिया, ”फिलहाल तो मुझे यह भी नहीं मालूम कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।” सीएसके का ‘किला’ रहा चेपॉक आईपीएल 2025 में पूरी तरह ढह गया है। चेन्नई ने यहां पांच मैचों से अब तक केवल एक जीता है। धोनी को बखूबी अहसास है कि टीम ने घर पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। धोनी ने कहा, ”आप ज्यादातर मैच घर पर खेलते हैं। घर का फायदा बहुत अहम होता है। लेकिन हम फायदा नहीं उठा पाए हैं।”
धोनी ने कहा, ”हम ऐसी टीम रहे हैं, जो ज्यादा बदलाव नहीं करती। लेकिन इस सीजन में हमने काफी बदलाव किए हैं। कारण सरल है। अगर आपके अधिकतर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आप 1-2 प्लेयर को बदल सकते हैं। लेकिन इस सीजन में यह हमारे लिए कारगर नहीं रहा। यह नई नीलामी के बाद पहला सीजन भी है।”
You may also like
Dry Fruit Market: भारत की एक ऐसी जगह जहां सिर्फ 30 रुपये किलो मिलती है काजू-बादाम. जानिए उस स्थान का नाम 〥
लोगों का पैसा डूबने से मचा हाहाकार, भारत का ये चर्चित बैंक हुआ बंद, देखें 〥
Tecno Camon 40 Premier Battery Life and Charging Test Results: A Mixed Bag
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने विजयी पारी खेलकर रचा इतिहास,CSK के घर में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला
सैम क्लैफलिन ने 'हंगर गेम्स' फ्रैंचाइज़ से अपनी भावनात्मक जुड़ाव की बात की