भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। वनडे सीरीज में काफी समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा बेटर सीनियर खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा यह टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की वनडे कप्तानी का भी आगाज होगा। इस सीरीज के दौरान कई भारतीय गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। तो वहीं, इस खबर में हम आपको ऐसे 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
5. रोजर बिन्नीऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। रोजर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 24 मैचों में 25.96 की औसत और 4.5 की इकोनॉमी रेट से कुल 28 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो बार चार विकेट हाल भी अपने नाम किया।
4. रवि शास्त्रीहमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर व कोच रहे रवि शास्त्री मौजूद हैं। दिग्गज कमेंटेटर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 28 वनडे मैचों में 29.41 की औसत व 3.61 की शानदार औसत से कुल 29 विकेट अपने नाम किए हैं। एक मर्तबा शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में पांच विकेट हाॅल भी अपने नाम किया था।
3. जवागल श्रीनाथपूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट के कुल 23 मैचों में शिरकत की। इस दौरान जवागल ने 27.90 की औसत व 4.45 की इकाॅनमी से कुल 31 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही दो बार श्रीनाथ ने चार विकेट हाॅल भी अपने नाम किया।
2. इरफान पठानऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इरफान ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 24 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 33 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी औसत 31.93 व इकाॅनमी 5.48 की रही। साथ ही इरफान ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में चार विकेट हाॅल भी अपने नाम किया।
1. कपिल देवपूर्व भारतीय ऑलराउंडर व भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। कपिल ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुल 42 वनडे मैचों में भाग लिया। इस दौरान कपिल ने 21.84 की औसत व 3.34 की इकाॅनमी से कुल 57 विकेट अपने नाम किए।
You may also like
दिग्गज सरकारी बैंक PNB कितना लेता है लॉकर चार्ज, अपना सामान रखने से पहले जानें डिटेल्स
किरोड़ीमल नगर डेम के पास संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
दिवाली पर हरोली अस्पताल में सफाई अभियान
केरल में भारी बारिश, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट, एक की मौत
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने` वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित