मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी का 38वां मैच आज 20 अप्रैल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, मुकाबले में होम टीम एमआई ने सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 176 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर, मुकाबले में के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीएसके के कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
बता दें कि सीएसके की पारी का 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए, और इस ओवर की फेंकी गई चौथी लो फुलटाॅस गेंद पर धोनी स्क्वायर लेग की ओर शाॅट खेलते हैं, जो हवा में चली जाती है। तो वहीं, इस गेंद पर आगे की ओर डाइव लगाते हुए तिलक वर्मा बेहतरीन तरीके से कैच को पूरा करते हैं।
धोनी मैच में 6 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही बता दें मुकाबले में धोनी का विकेट हासिल करने के बाद, बुमराह ने आईपीएल इतिहास में धोनी को लेकर कुल चौथी बार आउट किया है। तो वहीं, इस दौरान धोनी ने बुमराह के खिलाफ खेली गई 65 गेंदों में 62 रन बनाए हैं।
देखें किस तरह किया बुमराह ने धोनी को आउटचेन्नई ने मुंबई के सामने जीत के लिए रखा 177 रनों का लक्ष्यJASPRIT BUMRAH GETS MS DHONI. pic.twitter.com/XQeN5hdyNt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 176 रन बनाए हैं। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा 53* रन बनाकर नाबाद रहे, तो शिवम दुबे ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा शेख रशीद ने 19 और डेब्यू कर रहे 17 वर्षीय आयुष मातरे ने 32 रनों की पारी खेली।
तो वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 और दीपक चाहर, अश्वनी कुमार व मिचेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी क्या मुंबई चेन्नई से मिले इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?
You may also like
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ∘∘
केवल एक महीने में कर्ज से छुटकारा पाएं,कर्ज से छुटकारा पाएं, इस उपाय के बारे में जानें,आप जानकर खुश हो जाओगे।..
रोजाना की ये 5 गलतियां आपको समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं, आज ही बदल लें ये आदतें वरना बाद में पड़ेगा पछताना
MI vs CSK Highlights: 4, 6, 6, वानखेड़े में शिवम दुबे ने मचा दी उथल-पुथल, सीजन में पहली बार किया ऐसा धमाका
Motorola Edge 60 Leak Reveals Premium Specs Ahead of April 24 Launch: 6.7” pOLED Display, Dimensity 7300, 50MP Camera