Next Story
Newszop

IPL 2025 Points Table: चेन्नई के बाद अब राजस्थान भी हुई टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ की रेस हुई और भी दिलचस्प

Send Push
RR vs MI (Photo Source: Getty Images)

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ MI पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर पहुंच गई है। मुंबई की यह 11 मैचों में 7वीं जीत है। वहीं राजस्थान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली IPL 2025 की दूसरी टीम बनी है, उनसे पहले 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बात टॉप-4 की करें तो इस समय मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस यहां मौजूद हैं। मुंबई और बेंगलुरु के खाते में 14-14 अंक हैं तो वहीं पंजाब और गुजरात के नाम 13 और 12 पॉइंट्स हैं।

RR और CSK के बाहर होने के बावजूद प्लेऑफ की रेस में रोमांच भरा हुआ है क्योंकि टॉप-4 पोजिशन के लिए अभी भी 8 टीमों के बीच जंग जारी है। हालांकि असली लड़ाई टॉप-5 टीमों के बीच ही है। टॉप-5 की जो टीमें है उनमें से कोई भी अभी प्लेऑफ की रेस में पहुंच सकता है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल RR vs MI मैच के बाद

टीम मैच खेले मैच जीते मैच हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 14 +1.274
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 7 3 0 14 +0.521
पंजाब किंग्स 10 6 3 1 13 +0.199
गुजरात टाइटंस 9 6 3 0 12 +0.748
दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 0 12 +0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 0 10 -0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 5 1 9 +0.080
राजस्थान रॉयल्स (E) 11 3 8 0 6 -0.780
सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 0 6 -1.103
चेन्नई सुपर किंग्स (E) 10 2 8 0 4 -1.211

RR vs MI: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और राइल रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।

Loving Newspoint? Download the app now