Next Story
Newszop

'मैं शुक्रगुजार हूं कि'- टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी को लेकर करुण नायर ने दिया बड़ा बयान

Send Push
Karun Nair (Pic Source-X)

के खिलाफ IPL 2025 के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत में करुण नायर ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करूण नायर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है जिसको लेकर वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें इसका लंबे समय से इंतजार था।

आपको बता दें कि आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे नायर ने 27 गेंद में 44 रन बनाये। दिल्ली ने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। नायर ने मैच के बाद कहा, ‘‘शानदार लग रहा है और हम इसके हकदार थे। हम इस सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इस मैच में हमने दिखा दिया कि हमारी टीम अच्छी थी लेकिन कुछ मैच खराब गए।’’

टीम इंडिया में वापसी को लेकर करुण नायर ने दिया बड़ा बयान

अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी रन बनाकर आईपीएल में आया था। आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। पारी में बहुत जल्दी बड़े शॉट खेल रहा था जिस पर कोचों ने अपना समय लेकर फिर आक्रामक खेलने की सलाह दी।’

टेस्ट टीम में चयन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘बहुत शुक्रगुजार हूं कि वापसी कर सका। खुशकिस्मत हूं कि यह मौका मिला। मुझे भी आप लोगों की ही तरह पता चला। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। बहुत सारे बधाई के संदेश मिले हैं।’’

करुण नायर ने भारत के लिए अपना पिछला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्हें भारत की ओर से दूसरा तिहरा शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने के तुरंत बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। उनके आसपास की दुनिया को लगा था कि सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं, लेकिन नायर ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी। इसी उम्मीद ने उन्हें क्रिकेट खेलने के तरीकों पर लौटने के लिए मजबूर किया और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशर टीम में शामिल होना इस ओर पहला समझदारी भरा कदम रहा।

Loving Newspoint? Download the app now