Next Story
Newszop

IPL 2025: DC की हार से इन तीन टीमों की लगी लॉटरी, 11 साल बाद ये टीम पहुंची प्लेऑफ में

Send Push
RCB, GT, PBKS, DC (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 में रविवार, 18 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में था, जिसमें PBKS ने 10 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में था, जिसमें GT ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है।

IPL 2025: पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।

वहीं, पंजाब किंग्स 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम पूरे 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। आखिरी टीम ने 2014 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

IPL 2025 Playoffs: टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अब इन तीन टीमों के बीच होगी जंग

मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। टॉप-4 में आखिरी स्पॉट के लिए अब इन्हीं तीन टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल No टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटंस 12 9 3 0 0 18 0.795
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 8 3 0 1 17 0.482

3 पंजाब किंग्स 12 8 3 0 1 17 0.389

4 मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 0 14 1.156

5 दिल्ली कैपिटल्स 12 6 5 0 1 13 0.260

6 कोलकाता नाइट राइडर्स 13 5 6 0 2 12 0.193

7 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 0 10 -0.469

8 सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 0 1 7 -1.192

9 राजस्थान रॉयल्स 13 3 10 0 0 6 -0.701
10 चेन्नई सुपर किंग्स 12 3 9 0 0 6 -0.992

Loving Newspoint? Download the app now