का महत्वपूर्ण मैच आज यानी 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि आगामी मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने फैन के लिए कुछ ऐसा किया जिसको देख तमाम लोग काफी खुश हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या के पैर छूने आ रहा था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। हार्दिक पांड्या ने उस फैन को वापस बुलाया और उसे ऑटोग्राफ भी दिया। हार्दिक पांड्या के इस रिएक्शन को देख तमाम फैंस काफी खुश है।
2. ‘कीमत चुकानी पड़ेगी…’, पहलगाम हमले के बाद भारतीय क्रिकेटरों में गुस्सामंगलवार दोपहर में पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। हमला उस वक्त हुआ जब पीड़ित छुट्टियां मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। मृतकों में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोग शामिल हैं। इनके अलावा नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के दो विदेशी लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह हमला 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ था और 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा हमला है। इस अटैक के बाद शुभमन गिल, केएल राहुल, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, पथिव पटेल और विराट कोहली जैसे कई भारतीय क्रिकेटरों ने पीड़ितों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
3. अब आप यह नहीं कह सकते हैं कि MI टीम में कोई कमजोरी है या परेशानी है: आकाश चोपड़ाका शानदार मैच आज यानी 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आगामी मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’सनराइजर्स हैदराबाद का सूरज अब ढल रहा है और मुंबई इंडियंस उड़ रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। रोहित भी अब वापस फॉर्म में आ चुके हैं। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की है और रयान रिकलटन भी बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं।
4. कौन बनेगा बनेगा टीम इंडिया का अगला अस्सिस्टेंट कोच- हरभजन सिंह ने बताया इस खिलाड़ी को परफेक्टभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया था। मोर्ने मोर्कल के रूप में गेंदबाजी कोच, रयान टेन डोशेट के रूप में फील्डिंग कोच और सीतांशु कोटल के रूप में बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभालने के साथ यह सवाल बना हुआ है कि क्या गौतम गंभीर को अब भी सहायक कोच की जरूरत है? अगर है तो किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी। इस बीच एक नाम है जो सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो नाम है अशीष नेहरा का।
5. IPL 2025: SRH vs MI मैच के दौरान कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाजआईपीएल में आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का सामना होने वाला है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट के बारे में बताएं तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाज खुलकर रन बनाते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ खास नहीं मिलता है। यहां पर चौके-छक्के भी जमकर लगते हैं। इस पिच पर पहली पारी का अच्छा स्कोर 180 से ज्यादा कुछ भी हो सकता है। पिछले साल हैदराबाद में जमकर रनों की बारिश हुई थी। आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी साल जब हैदराबाद और राजस्थान भिड़े थे तो 400 से ज्यादा रन मैच में बने थे।
6. PSL 2025 में रमीज राजा को याद आ रहा IPL, जानें क्या है पूरा मामलापीएसएल 2025) के प्रेजेंटेशन के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा से एक बड़ी गलती हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मुल्तान में मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए हाई स्कोरिंग मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन की मेजबानी कर रहे राजा ने ‘कैच ऑफ द मैच’ अवॉर्ड की घोषणा करते समय पीएसएल की जगह आईपीएल कह दिया। हुआ ये कि पाकिस्तान सुपर लीग प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रमीज राजा ने एक खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कैच के अवॉर्ड के लिए बुलाया, लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएसएल की जगह आईपीएल बोल दिया। उन्हें अपनी गलती का एहसास भी नहीं हुआ और इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
7. IPL 2025: SRH vs MI मैच में ना होगी चीयरलीडर्स और ना होगा फायरवर्कजम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 टूरिस्ट की मौत की पुष्टि हुई है। इस निराशाजनक हमले को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज यानी 23 अप्रैल को का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को और साथ ही अंपायर्स को उनकी बांह पर काली पट्टी पहने हुए देखा जाएगा। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि आज के मैच में ना ही कोई फायरवर्क होगा और ना ही कोई चीयरलीडर अपनी टीम को चीयर करती हुई नजर आएगी। यही नहीं मैच शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन भी रखा जाएगा।
8. DC के खिलाफ LSG की हार के बाद ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने की जमकर आलोचनाका 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और आखिरी ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, उसने क्रिकेट एक्सपर्ट को हैरत में डाल दिया। पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने यूट्यूब चैनल ‘आकाश चोपड़ा’ पर शेयर किए गए वीडियो में आश्चर्य जताया कि क्या पंत अपने हाथ में छाले होने के कारण नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के कप्तान को पहले ही मैदान पर आना चाहिए था।