भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद गंभीर, वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी के निमंत्रण पर उनकी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, और खिलाड़ियों से प्रेरणादायक बातें कीं।
भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से किया अपने नामदिल्ली टेस्ट के पाँचवें दिन भारत ने मात्र एक घंटे में 121 रनों का लक्ष्य हासिल कर सीरीज अपने नाम की। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि टीम ने लगातार दसवीं बार वेस्टइंडीज को टेस्ट में मात दी।
पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (129) की शानदार पारियों ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। वहीं, कुलदीप यादव ने मैच में 12 विकेट झटककर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता, और रविंद्र जडेजा को पूरे सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
वेस्टइंडीज के संघर्ष की तारीफहालाँकि, वेस्टइंडीज सीरीज हार गई, लेकिन उनकी दूसरी पारी में लड़ी गई जुझारू बल्लेबाजी ने सभी का सम्मान जीता। जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) के शतक की बदौलत टीम ने फॉलोऑन के बाद भी 390 रन बनाए। गंभीर ने उनके जज्बे और खेल भावना की जमकर सराहना की।
गंभीर ने बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो के हवाले से कहा, आप जिस तरह मैदान के अंदर और बाहर खुद को पेश करते हैं, वह काबिले-तारीफ है। आपकी विनम्रता और सरलता ऐसी है जिससे मेरी टीम समेत पूरी दुनिया सीख सकती है। मैदान पर आक्रामक रहिए, लेकिन मैदान के बाहर आपकी शालीनता आपको एक आदर्श बनाती है।
वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज की जरूरत हैगंभीर ने आगे कहा- मैं दिल से कहना चाहता हूँ वेस्टइंडीज को वर्ल्ड क्रिकेट की नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज की जरूरत है। जब आप टेस्ट जर्सी पहनते हैं, तो आपके पास कुछ जादुई करने का मौका होता है, जो टी20 में नहीं मिलता। एक मजबूत टेस्ट टीम ही किसी देश को सच्चा क्रिकेटिंग राष्ट्र बनाती है।
गंभीर की यह भावनात्मक अपील सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक गहरा संदेश थी कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है, और वेस्टइंडीज उसका दिल है।
You may also like
मेस्टन रोड विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
यूपी में तैयार होगी डिजिटल कृषि नीति : मुख्यमंत्री
युवाओं के उत्साह और देशभक्ति के जोश से फिर विश्व गुरु बनेगा भारत : प्रान्त प्रचारक रमेश
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार