IPL 2025, LSG vs SRH: के जारी 18वें सीजन का 61वां मैच आज 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है। मुकाबले में लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्करम (61) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली।
एलएसजी बनाम एसआरएच, पहली पारी का हालमुकाबले की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर होम टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद पंत एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 और एडेन मार्करम ने 61 रनों की पारी खेली, और पहले विकेट के लिए 115 रनों की मजबूत साझेदारी की। तो वहीं, मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने भी 26 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार लगाया। कप्तान पंत सिर्फ 7 रन का योगदान दे पाए।
दूसरी ओर, हैदराबाद की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो इशान मलिंगा को सर्वाधिक दो विकेट मिले। इसके अलावा हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नितीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली। देखने लायक बात होगी कि क्या हैदराबाद लखनऊ से मिले इस बड़े लक्ष्य को तय ओवरों में हासिल कर पाती है या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनलखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, विल ओ’रूर्के
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
You may also like
LSG vs SRH: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ ही पाक के लिए जासूसी मामले में अबतक 11 अन्य गिरफ्तार, जानें सबकुछ ...
20 मई को स्वयं काल भी नहीं रोक सकता हैं इन राशियों को मालामाल होने से
राजस्थान का इकलौता मंदिर जहाँ हर शाम होता है भूतों का इंसाफ, वीडियो में ऐसा खौफनाक चमत्काअर देख आपकी भी थम जाएंगी साँसे
'पहलगाम हमले की कड़ी निंदा के लिए नीदरलैंड की सरहना करता हूं', हेग में बोले विदेश मंत्री जयशंकर