कप्तान हैरी ब्रूक के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 10 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए और 56 रन पर पहुंचने तक 6 खिलाड़ी आउट हो गए। लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूक ने एक छोर संभाला और बेहतरीन शतक जड़ा। जब ब्रूक बल्लेबाजी करने आए थे तो इंग्लैंड 5 रन के कुल स्कोर पर पर 3 विकेट गवा चुका था।
ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके औऱ 11 छक्के जड़े। उनके अलावा ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने 54 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका और इंग्लैंड ने 35.2 ओवर में 223 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए ज़ैकरी फ़ॉक्स ने 4 विकेट, जैकब डफी ने 3 विकेट, मैट हेनरी ने 2 विकेट औऱ मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट लिया।
You may also like

जानलेवा या बेहद भयानक... गौतम गंभीर की कोचिंग पर ये क्या बोल गया दिग्गज? सीरीज हार के बाद फिर सवालों में घेरा

चाईबासा HIV संक्रमण मामला: CM सोरेन का सख्त एक्शन, सिविल सर्जन निलंबित; पीड़ित परिवार को 2-2 लाख की सहायता

अनूपपुर: न्यायाधीश के आवास में पथराव व धमकी देने मामले में थाना प्रभारी भालूमाड़ा लाईन अटैच

जबलपुरः सरकारी अस्पताल के गटर में डूबने से दो बच्चों की मौत

मंदसौरः भाजपा कार्यकतार्ओं ने जिले के अधिकांश बूथों पर सुनी पीएम मोदी की मन की बात





