अगली ख़बर
Newszop

AFG vs BAN: तंजीद और परवेज की धमाकेदार साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

Send Push
image

Afghanistan vs Bangladesh 1st T20 Highlights: गुरुवार (2 अक्टूबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद नबी की पारियों के दम पर 151 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन और परवेज हुसैन ने बड़ी साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल 10 रन और इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 31 गेंदों पर 40 रन और मोहम्मद नबी ने 25 गेंदों में 38 रन की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में शराफुद्दीन अशरफ ने नाबाद 17 रन जोड़कर अफगानिस्तान को 9 विकेट खोकर 151 रन तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और नसुम अहमद को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की। तंजीद हसन (51) और परवेज हुसैन (54) ने पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि बीच के ओवरों में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम ने 12 से 16 ओवर के बीच में 6 विकेट गंवा दिए।

लेकिन अंत में नुरुल हसन (23* रन, 13 गेंद) और रिशाद हुसैन (14* रन, 9 गेंद) ने जिम्मेदारी संभाली और 8 गेंद शेष रहते बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचाकर 4 विकेट से जीत दिला दी।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने4 विकेट झटके, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इसके अलावा फरीद अहमद और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें