Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार, 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, ऋषभ पंत पास टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेटमें सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 28 वर्षीय ऋषभ पंत भारत के लिए अब तक 47 टेस्ट की 82 इनिंग में 44.50 की औसत से 3427 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 सेंचुरी, 18 हाफ सेंचुरी और 90 छक्के जड़ने का कारनामा किया।
ऋषभ, कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर सिर्फ एक छक्का भी लगाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 91 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ते हुए भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 103 टेस्ट खेले जिसकी 178 पारियों में उन्होंने 90 छक्के मारे।
भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक छक्के
ऋषभ पंत - 47 मैचों की 82 पारियों में 90 छक्के
वीरेंद्र सहवाग - 103 मैचों की 178 पारियों में 90 छक्के
रोहित शर्मा - 67 मैचों की 116 पारियों में 88 छक्के
रविंद्र जडेजा - 87 मैचों की 129 पारियों में 80 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी - 90 मैचों की 144 पारियों में 78 छक्के
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत इस दो मैचों की सीरीज में 10 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुल्लम, और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने ही ये कारनामा किया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?





