अगली ख़बर
Newszop

Travis Head ने सस्ते में आउट होकर भी रचा इतिहास,सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने

Send Push
image

India vs Australia 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस (Travis Head) हेड ने शनिवार (25 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने 25 गेंदों में छह चौकों की बदौलत 29 रन की पारी खेली और मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

अपनी इस पारी के दौरान हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3000 वऩडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 पारियों में यह मुकाम हासिल कर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें स्मिथ ने 79 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे।

हेड ऑस्ट्रेलिया के 25वें खिलाड़ी हैं जो 3000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं।

Travis Head becomes fastest Australian to reach 3000 ODI runs Fewest Innings to reach 3000 runs in ODI for Australia 76 - Travis Head* 79 - Steven Smith 80 - Michael Bevan 80 - George Bailey 81 - David Warner 82 - Dean Jones 82 - Geoff Marsh 82 - Aaron Finch#AUSvIND pic.twitter.com/YifaZajr8Y

mdash; CricBeat (@Cric_beat) October 25, 2025

बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हेड का प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह 3 पारियों 21.67 की औसत से सिर्फ 65 रन ही बना पाए।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस की वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें