
भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma 49 Not Out) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में 144.12 की स्ट्राईक रेट से 34 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का जड़ा। तिलक भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
तिलक दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार 49 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में नाबाद 49 रन बनाए थे।
मौजूदा एशिया कप में तिलक भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने अभी तक पांच पारियों में 48 की औसत और 132.11 की स्ट्राईक रेट से 144 रन बनाए हैं।
49* vs WI in 2023 49* vs SL in 2025* Tilak Varma ~ The Only Player to Remain Unbeaten on 49 Twice in T20I Cricket#AsiaCup2025
mdash; (@Shebas_10dulkar) September 26, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि भारतीय पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल स्ट्राईक पर थे, उन्होंने डीप कवर की दिशा में शॉट खेला। अक्षर और तिलक दोनों को ही दौड़ने मे परेशानी हो रही थी ऐसे में लग रहा था कि एक ही रन दौड़ पाएंगे। ऐसा होता तो तिलक के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका होता। लेकिन तिलक ने हार नहीं मानी और दूसरा रन पूरा करने के लिए तेजी से दौड़कर गेंदबाज के छोर पर आ गए, जबकि अक्षर ने आधी क्रीज भी पार नहीं की थी।
Tilak varma was on 49 but didn#39;t said NO for 2 runs...what a selfless player
You may also like
ब्रायन बेनेट ने शतक से रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दी, पाकिस्तानी को पीछे छोड़ते हुए बनाया ऐसा बड़ा कीर्तिमान
UPPSC PCS Prelims 2025: Admit Card Release and Exam Details
कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित
Teacher Transfer Controversy: मदन दिलावर ने डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'ट्रांसफर के लिए होती थी वसूली....'
करूर भगदड़: टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया