
आईएएनएस से बात करते हुए सैयद किरमानी ने कहा, "मैं भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई देना चाहता हूं। सूर्यकुमार यादव जब से टी20 टीम के कप्तान बने हैं, भारतीय टीम लगातार टूर्नामेंट जीत रही है। सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो मैदान के हर तरफ शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल उनकी फॉर्म गिरी है। ऐसा क्रिकेट में चलता है।"
उन्होंने कहा, "बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने टीम का अच्छे से नेतृत्व किया है। हमें अच्छे परिणाम मिले हैं। टीम को जो भी सफलता मिलती है, उसमें 90 प्रतिशत योगदान खिलाड़ियों का और 10 प्रतिशत सपोर्ट स्टाफ का होता है। एशिया कप में टीम इंडिया का प्रयास बेहतरीन रहा।"
फाइनल मैच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "फरहान और फखर ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी थी, इससे टीम की चिंता बढी थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआत में झटके लगे। इसमें अभिषेक शर्मा का विकेट भी शामिल था, जो टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में दिखे।"
उन्होंने कहा, "टीम जब मुश्किल में होती है, तो आपको धैर्य के साथ खेलना होता है। फाइनल मुकाबले में तिलक ने ऐसा ही किया। दुबे ने भी तिलक का अच्छा साथ निभाया। दुबे ने एक-दो ओवर में अपनी बैटिंग से मैच का पलड़ा भारत की तरफ मोड़ा। आपको हमेशा स्थिति को समझकर अपनी क्षमता को परखते हुए खेलना होगा। तिलक ने यही किया। किसी भी खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी चाहिए। उसके मन में ऐसा अभिमान नहीं आना चाहिए कि उसने देश को जिताया है। यह टीम गेम है।"
फाइनल मैच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "फरहान और फखर ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी थी, इससे टीम की चिंता बढी थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआत में झटके लगे। इसमें अभिषेक शर्मा का विकेट भी शामिल था, जो टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में दिखे।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreउन्होंने कहा कि एशिया कप में भारतीय टीम की जीत टीम भावना की जीत थी। सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
Article Source: IANSYou may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड