एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ़ कर दिया कि वो भारत के खिलाफ रविवार को दुबई में होने वाले मुकाबले में अपने खिलाड़ियों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने से नहीं रोकेंगे। ये बयान उस विवाद के बाद आया है जिसमें भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में हारिस रऊफ़ और साहिबज़ादा फ़रहान पर भड़काऊ व्यवहार के आरोप लगे थे। भारत-पाकिस्तान मैचों की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए खिलाड़ियों की भावनाएं अक्सर उबाल पर होती हैं। हाल ही में हुए मुकाबले में रऊफ़ और फ़रहान को आक्रामक हावभाव और कथित अभद्र टिप्पणी के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब एशिया कप फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान आगा ने ये साफ कर दिया कि वो अपने खिलाड़ियों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने से नहीं रोकेंगे क्योंकि उनका मानना है कि अगर एक तेज़ गेंदबाज के अंदर से अग्रेशन खत्म कर दें तो उसमें कुछ नहीं बचता। आगा ने कहा, “हर खिलाड़ी को अपनी भावनाओं को जाहिर करने का अधिकार है। खासकर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ये स्वाभाविक होता है। जब तक कोई खिलाड़ी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करता, तब तक मैं उसे रोकने का पक्षधर नहीं हूं। अगर एक तेज़ गेंदबाज के अंदर से आप उसका अग्रेशन ही निकाल देंगे तो उसके अंदर कुछ बचेगा ही नहीं।” Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि रविवार को दुबई में एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में फैंस का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है और हर किसी की नजर 28 सितंबर को दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज क्लैश पर टिकी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पिछले दोनों मैचों में पाकिस्तान को धूल चटाई है और वो चाहेंगे कि जीत की हैट्रिक पूरी करके एशिया कप का खिताब जीता जाए।
You may also like
प्रियांश-अय्यर का शतक तो निशांत सिंधु के 4 विकेट, इंडिया ए कंगारुओं को घुटने पर ले आई, दर्ज की बड़ी जीत
24 घंटे में ₹78 लाख की चोरी का पर्दाफाश, अलवर पुलिस की सुपर-फास्ट कार्रवाई
ओडिशा : ढेंकनाल में भीषण सड़क हादसे में राजस्व निरीक्षक की मौत, छह घायल
बिहार में महिला सशक्तीकरण के लिए बड़ा कदम, मोतिहारी में स्पेशल महिला सिटी डाकघर का उद्घाटन
आंध्र प्रदेश ने 16 महीनों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर खर्च किए 48,000 करोड़ से अधिक