
Welsh Fire vs Trent Rockets, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला रविवार, 24 अगस्त को वेल्श फायर और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM से शुरू होगा।
WEF vs TRT: Where to Watch?
ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।
Sophia Gardens, Cardiff Pitch Report
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद ही रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली रन चेज करना खूब पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां 11 टी20 इंटरनेशनल में से 08 मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि कार्डिफ के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 150 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि द हंड्रेड 2025 में यहां अब तक तीन मुकाबले खेले गए है जो कि तीनों ही रन चेज करने वाली टीम ने जीते। यहां आखिरी मुकाबला सदर्न ब्रेव और वेल्श फायर की टीम के बीच खेला हुआ था जिसमें 200 गेंदों के खेल में 254 रन बने और 16 विकेट गिरे।
Welsh Fire vs Trent Rockets Probable Playing XI
Welsh Fire Probable Playing XI:स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम एबेल (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर, बेन केलावे, सैफ ज़ैब, स्टीफन एस्किनाज़ी, क्रिस ग्रीन, डेविड पायने, अजीत डेल, रिले मेरेडिथ।
Trent Rockets Probable Playing XI :मैक्स होल्डन, टॉम बैंटन, डेविड विली (कप्तान), जो रूट, मार्कस स्टोइनिस, टॉम मूरेस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, सैम हैन, जॉर्ज लिंडे, सैम कुक, बेन सैंडरसन।
You may also like
यूरोपीय संघ यूक्रेन में नहीं चाहता शांति : लावरोव
चीनी एनिमेटेड फिल्मों का उदय और सांस्कृतिक आत्मविश्वास का पुनर्निर्माण
चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ पर तीसरा व्यापक पूर्वाभ्यास संपन्न
राजिनीकांत की फिल्म Coolie ने हिंदी में कमाई की नई ऊंचाई
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया नीलकंठ वर्णी का अभिषेक