Alyssa Healy Injury News: वुमेंस बिग बैश लीग का 15वां सीजन (WBBL 15) रविवार, 9 नवंबर से शुरू होने वाला है जिससे पहले सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixes) की टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा हीली (Alyssa Healy) जो कि ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टन भी हैं, वो चोटिल होने के कारण टीम के सीजन ओपनर मुकाबले से बाहर हो गईं हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद एलिसा हीली ने अपनी नई इंजरी पर जानकारी दी है। दरअसल, हाल ही में वो Willow Talk के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने बातचीत करते हुए ये खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स की कैच पकड़ने की कोशिश में उन्हें दाएं हाथ के अंगूठे पर चोट आई। यही वज़ह है अब वो सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL का सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगी, जो कि रविवार, 9 नवंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के साथ WACA ग्राउंड पर होगा।
जान लें कि ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एलिसा हीली भारत और श्रीलंका में खेले गए वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 टूर्नामेंट में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में थीं जहां उन्होंने 5 मैचों में 74.75 की औसत से बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 299 रन बनाए। खास बात ये है कि इस दौरान हीली के बैट से दो मैच विनिंग सेंचुरी भी देखने को मिली। ये भी जान लीजिए कि एलिसा हीली की कैप्टेंसी में भले ही ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया नहीं जीती, लेकिन लीग स्टेज के दौरान उनकी टीम अपराजित रही।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर वुमेंस बिग बैश लीग में एलिसा हीली के रिकॉर्ड की तो वो इस टूर्नामेंट की छठी सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 120 मैचों की 118 इनिंग में 5 शतक और 15 अर्धशतक ठोकते हुए 3006 रनबनाए हैं। ऐसे में सिडनी सिक्सर्स की टीम यही उम्मीद करेगी कि एलिसा हीली जल्द से जल्द फिट हों और टीम के लिए WBBL के मुकाबले खेलने के लिए उपलब्ध हो जाए।
You may also like

एलआईसी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपए रहा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, मेग लैनिंग को किया बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल अहमदाबाद में... पाकिस्तान पहुंचा तो हो जाएगा बड़ा खेल, इन 5 शहरों को मिलेगी जिम्मेदारी

Utpanna Ekadashi Pujan Muhurat : उत्पन्ना एकादशी कब मनाएं , जानें इस खास दिन का महत्व और सही पूजा मुहूर्त

भाजपा और आरएसएस इतिहास को नहीं पढ़ना चाहती : प्रियांक खड़गे




