टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल इन दिनों व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। वनडे और टी20 टीम में जगह न मिलने के बाद अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अगले मैच के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 के जरिए वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि वह राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुंबई की ने टीम रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में शानदार परदर्शन किया है, जहां पहले मैच में उसने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ खले जा रहे मैच में भी मुंबई का दबदबा कायम है, जिसमें पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 159 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए।
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए पहले से ही एक भरोसेमंद ओपनर साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 46 फर्स्ट-क्लास मैचों में 56.50 की औसत से 4520 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 16 ही अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 265 रन रहा है।
आपको बता दें, यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जो उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे वनडे टीम का हिस्सा जरूर थे, जहां उन्होंने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और कोचों व चयनकर्ताओं से लंबी बातचीत भी की, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसे में अब रणजी मैच उनके लिए दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले का वॉर्म-अप गेम साबित हो सकते हैं। जायसवाल ने भारत के लिए अपनी पिछली तीन टेस्ट पारियों में 219 रन बनाए हैं और 73 के औसत से रन बटोरे हैं। ऐसे में उनकी नजर अब घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर दोबारा चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने पर होगी।
You may also like

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक 'मस्ती 4' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज

Delhi Weather Update : बर्फीली हवाओं से कंपेगी दिल्ली, आने वाले दिनों में एकदम से बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश: मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने पर सपा का हमला, भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

छठ पूजा में सूर्य उपासना परिवार के स्वास्थ्य और जीवन के दीर्घायु के संकल्प का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल





