Next Story
Newszop

होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवक के साथ मारपीट

Send Push

भागलपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सैंडिस कंपाउंड में रविवार में दो गुटों में जमकर झड़प हो गई। माहौल अभी गर्म ही था कि एक लड़के ने मंदार डिफेंस अकादमी के गद्दे पर अपना प्रेक्टिस करना शुरू कर दिया। इतना देखते ही मंदार डिफेंस अकादमी के कुछ लोग काफी आक्रोशित हो गए और नाथनगर मकनपुर के रहने वाले सूरज की जमकर पिटाई कर दी।

घायल युवक सूरज ने बताया कि मुझे कुछ समझ में आता उससे पहले मंदार डिफेंस अकादमी के 20 लोगों ने मुझे घेर लिया और हाई जंप करने वाले लोहे के रॉड लात घुसे से मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरी इन लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। मेरे पैर हाथ पीठ कंधे में जोरदार चोट लगी है। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर सैंडिस कंपाउंड मैदान से भाग।

सूरज ने बताया कि इस मारपीट में मंदार चेतन, संतोष के अलावा कई लोग शामिल थे। सूरज नाथनगर के मकनपुर चौक का रहने वाला है। वह अभी होमगार्ड की तैयारी करने के लिए सैंडिस कंपाउंड मैदान प्रत्येक दिन आता है। सूरज की बस इतनी ही गलती थी कि वह मंदार डिफेंस अकादमी के हाई जंप वाले गद्दे पर प्रैक्टिस कर लिया। सूरज गरीब परिवार से आता है वह किसी अकादमी में नामांकन नहीं कर पाया है। वह स्वतंत्र रूप से एयर फोर्स, बीएसएफ, होमगार्ड, बिहार, पुलिस दरोगा जैसे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है। इस घटना से सूरज की मां व बहन काफी सदमे में है। तत्काल सूरज का इलाज भागलपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now