अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली में धमाके से पहले गिरफ़्तार हुए तीन डॉक्टरों के बारे में अब तक क्या पता है?

Send Push

दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए धमाके से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हैं.

इस धमाके से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया. वहीं कुछ और लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

इन गिरफ़्तार लोगों में तीन ऐसे भी हैं जो पेशे से डॉक्टर हैं. इस ऑपरेशन पर फ़रीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा, " ये 15 दिनों के संयुक्त ऑपरेशन का नतीजा है और ये ऑपरेशन जारी है."

हालाँकि पुलिस ने इन गिरफ़्तारियों का दिल्ली कार धमाके से कोई लिंक होने के बारे में कुछ नहीं कहा है.

दिल्ली धमाके की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है.

पुलिस का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. पुलिस की एक टीम ने राजधानी दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद से गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त के कार्यस्थल पर लोगों से पूछताछ की है.

वहीं, सहारनपुर और लखनऊ में भी तलाशी अभियान जारी है.

फ़रीदाबाद पुलिस के मुताबिक, अल फलाह यूनिवर्सिटी में और फ़रीदाबाद के कई क्षेत्रों में करीब 800 पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में शामिल हैं. लेकिन पुलिस ने किसी को डिटेन या अरेस्ट नहीं किया है. अल-फलाह और आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है.

हालाँकि, दिल्ली में धमाके से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 नवंबर को दावा किया था कि उन्होंने सात लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये लोग प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद से जुड़े हुए थे. लेकिन इन गिरफ़्तारियों पर अभियुक्तों के परिजन सवाल खड़े कर रहे हैं.

इस बीच, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गिरफ्तार किए गए डॉक्टर अदील, डॉक्टर मुज़म्मिल शकील और शाहीन सईद के बीच कोई नेटवर्क लिंक तो नहीं है.

image ANI लाल किले के पास जहां कार में विस्फ़ोट हुआ वहां सबूत एकत्र करता एनएसजी का जांच दल डॉक्टर उमर नबी पर शक, परिवार हैरान

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले डॉक्टर डॉ. उमर नबी को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके का मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है.

इस पर उनके परिवार ने हैरानी जताई है और कहा है कि डॉक्टर उमर निर्दोष हैं और वह पिछले कई महीनों से अपने काम में व्यस्त थे.

जांच एजेंसियों के अनुसार, 34 वर्षीय डॉक्टर नबी वही व्यक्ति हैं जो कथित तौर पर सफेद रंग की हुंडई आई20 कार चला रहे थे, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास धमाके से उड़ गई.

बीबीसी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

जांचकर्ताओं का कहना है कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार और हरियाणा के फ़रीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल के बीच संभावित कड़ी मिल रही है. फ़रीदाबाद में हाल ही में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी, पुलिस जिसकी जांच अब दिल्ली धमाके से जोड़कर कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में डॉक्टर उमर नबी का नाम जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद जैसे चरमपंथी संगठनों से जुड़े इंटर-स्टेट नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

परिवार में उनकी भाभी मुजम्मिला का कहना है कि शुक्रवार को नबी से बात हुई थी.

उन्होंने कहा कि उनके पति, सास और देवर को पुलिस साथ ले गई है. बाद में पुलिस ने नबी के पिता को भी हिरासत में ले लिया है.

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से गिरफ़्तारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉक्टर अदील अहमद राथर को गिरफ़्तार किया गया. राथर के आधार कार्ड में अनंतनाग का पता लिखा है. यह गिरफ्तारी सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल से हुई.

डॉक्टर अदील पर चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप हैं. डॉक्टर अदील जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पर्चे लगाए थे.

पुलिस का कहना है कि जाँच के दौरान श्रीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें वह पोस्टर चिपकाते हुए नज़र आए. इसी फुटेज के आधार पर उन्हें सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर अदील करीब तीन साल से सहारनपुर में रह रहे थे. वह मानकमऊ इलाके में एक निजी स्कूल के पास किराए के मकान में रहते थे. इस दौरान उन्होंने वी-ब्रोस और फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में नौकरी की थी. इससे पहले वे अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर थे.

वे 24 अक्तूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में कार्यरत थे. यूपी पुलिस ने सहारनपुर के हॉस्पिटल में पहुँचकर उनके रिकॉर्ड की जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस की जाँच में पता चला कि अदील का अंबाला रोड स्थित एक्सिस बैंक में खाता है.

डॉक्टर अदील की शादी 4 अक्तूबर 2025 को जम्मू-कश्मीर में हुई थी. वे 26 सितंबर को छुट्टी पर गए थे और स्टाफ के कुछ लोगों को उन्होंने शादी का कार्ड भी दिया था. अदील की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल प्रशासन ने उनकी नेम प्लेट हटा दी है.

image BBC
  • दिल्ली धमाका: अब तक नहीं मिले इन चार सवालों के जवाब
  • दिल्ली में लाल क़िले के पास जहां हुआ था धमाका, वहां अभी क्या दिखा?-ग्राउंड रिपोर्ट
  • लाल क़िला के क़रीब जब धमाका हुआ तो आसपास रहने वालों पर क्या गुज़री-ग्राउंड रिपोर्ट
अस्पताल का क्या कहना है? image Getty Images दिल्ली में कार धमाके के बाद राजधानी समेत कई दूसरे राज्यों में चौकसी बढ़ा दी गई है

फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज मिश्रा ने कहा, "जनवरी-फरवरी 2025 में अस्पताल में फिजीशियन का पद खाली था, जिस पर मार्च में अदील की नियुक्ति हुई. गिरफ्तारी के बाद अस्पताल ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं."

स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है लेकिन कुछ भी कहने से बच रही है. सहारनपुर के एसपी सिटी व्योम बिंदल ने मीडिया से कहा, "यह मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस का है और यूपी पुलिस ने केवल सहयोग किया है."

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सहारनपुर में अदील किन लोगों के संपर्क में थे. इससे पहले डॉक्टर अदील अहमद राथर सहारनपुर में वी ब्रोस हॉस्पिटल में भी काम करते थे.

वहाँ की प्रशासक डॉक्टर ममता वर्मा ने कहा, "यहाँ डॉक्टर अदील ने लगभग चार महीने तक अपनी सेवाएं दी थीं. उन्होंने मेडिसिन विशेषज्ञ के पद पर कार्य किया था."

इस अस्पताल को 28 फ़रवरी को छोड़कर वह फ़ेमस हॉस्पिटल चले गए थे.

उनके साथ काम करने वाले लोगों ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि अदील अहमद राथर ने कहा था कि उनकी मंगनी हो चुकी है और उनकी मंगेतर भी डॉक्टर हैं जो जम्मू-कश्मीर की ही हैं.

वहीं उनके एक सहकर्मी डॉक्टर ने बताया कि उन्हें मेडिकल की बहुत अच्छी जानकारी थी और इसी बात को लेकर कई बार चर्चा भी होती थी. लेकिन निजी संपर्क बहुत कम था.

डॉक्टर कहाँ रहते थे, इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. हालाँकि उनके साथ काम करने वालों ने बताया कि वे ऑटो से अस्पताल आते थे और खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया करते थे.

हरियाणा के फ़रीदाबाद से गिरफ़्तारी

हरियाणा के धौज में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले डॉक्टर मुज़म्मिल शकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस संयुक्त अभियान में पुलिस ने दावा किया कि डॉक्टर मुज़म्मिल शकील के पास से आपत्तिजनक सामग्री मिली है.

डॉक्टर मुज़म्मिल की गिरफ्तारी 30 अक्तूबर को हुई थी. पुलिस का कहना है कि जाँच में सामने आया कि उनके किराये के मकान में विस्फोटक सामग्री छिपाई गई थी.

फ़रीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने कहा, "मुज़म्मिल अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे. इनके पास से एक किर्निकोव राइफ़ल, एक पिस्टल और टाइमर बरामद किया गया है."

पुलिस के मुताबिक एक कार शाहीन सईद के नाम पर पंजीकृत मिली है. इसके बाद शाहीन को भी हिरासत में लिया गया.

सतेंद्र गुप्ता ने कहा, "360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, लेकिन यह आरडीएक्स नहीं है."

वहीं डॉक्टर मुज़म्मिल की मां नसीमा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो हमें दूसरों से पता चला. हमने उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया."

मुज़म्मिल की गिरफ्तारी के बाद फ़रीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन सईद को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मुज़म्मिल के पास मिली कार शाहीन की बताई जा रही है.

हालाँकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा में डॉक्टर मुज़म्मिल के भाई आज़ाद शकील ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. वह पिछले तीन सालों से दिल्ली में डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि 'उन्हें भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है. वह साल में दो बार घर आते थे.'

image ANI दिल्ली के लाल किले में धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा कड़ी है. पुलवामा में एक गाड़ी की जांच करते सुरक्षाकर्मी लखनऊ कनेक्शन की जांच

फ़रीदाबाद से हिरासत में ली गई शाहीन सईद के लखनऊ स्थित घर पर पुलिस ने मंगलवार को जाँच-पड़ताल की है.

लखनऊ में डॉक्टर शाहीन सईद का परिवार लाल बाग के खंडारी बाज़ार में रहता है. उनके दो भाई हैं. बड़े भाई शोएब सईद अपने पिता के साथ रहते हैं, वहीं परवेज़ सईद आईआईएम के मड़ियांव इलाके के पास रहते हैं.

उनके पिता सईद अहमद अंसारी ने कहा, "मेरे तीन बच्चे हैं. शाहीन सईद दूसरे नंबर की हैं. उन्होंने एमबीबीएस और एमडी इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से किया है."

सईद अहमद अंसारी ने कहा, "मुझे यक़ीन नहीं हो रहा है जैसा (ग़ैर क़ानूनी काम) आप बता रहे हैं... मुझसे अभी तक पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है."

शाहीन सईद के भाई परवेज़ अंसारी के घर की भी पुलिस ने सहारनपुर और लखनऊ में तलाशी ली है. यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शाहीन सईद के पिता के घर की भी 11 नवंबर को तलाशी ली है.

सईद अंसारी ने बताया कि परवेज़ से हर हफ्ते बात होती है. वह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. वहीं सईद अहमद का कहना है कि उनकी शाहीन से एक महीने पहले बात हुई थी और डेढ़ साल पहले मुलाक़ात हुई थी.

उनके एक पड़ोसी ने नाम न ज़ाहिर करने पर बताया, "शाहीन सईद कई साल से यहाँ नहीं रहती हैं. उनका बहुत कम आना-जाना था."

image ANI दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है पहले गिरफ्तारी बाद में धमाके, उठ रहे हैं सवाल

दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि वह एक नेटवर्क पर काम कर रही थी. यह संयुक्त अभियान उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के सहयोग से चलाया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, "यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही निगरानी और ख़ुफ़िया सूचनाओं के आधार पर की गई."

पुलिस का दावा है कि जाँच में पता चला कि यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के बाहर सक्रिय होकर आतंकवाद के समर्थन में प्रचार करने, युवाओं को भड़काने और आतंकी गतिविधियों के लिए लॉजिस्टिक जुटाने का काम कर रहा था.

कश्मीर पुलिस का दावा है कि छापों के दौरान कई डिजिटल उपकरण, पोस्टर और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स बरामद किए गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि अभियुक्त प्रतिबंधित संगठनों की विचारधारा का प्रसार कर रहे थे.

इस मामले में ग़ैरक़ानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम यानी यूएपीए की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

भूटान के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर कहा कि 'धमाके की साज़िश रचने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा. सभी ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा मिलेगी.'

वहीं, विपक्ष ने केंद्र सरकार को इस घटना पर घेरा है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, ''राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में बम धमाके में 13 लोग मारे गए. कल ही फ़रीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक पकड़ा गया. वह वहां तक आया कैसे, कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी.''

उन्होंने कहा, ''अभी मुश्किल से 7 महीने पहले पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला हुआ था.अब दिल्ली में यह हुआ है - किसकी ज़िम्मेदारी है? कहाँ हैं गृह मंत्री? कहाँ हैं प्रधानमंत्री?''

विशेष इनपुट: श्रीनगर से माजिद जहाँगीर

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

image
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें