Next Story
Newszop

पेयजल संकट से निपटने के लिए हनुमानगढ़ कलेक्टर के सख्त आदेश, हर ग्राम पंचायत में बनाये जाए 4 रिचार्ज शाफ्ट

Send Push

हनुमानगढ़ जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ब्लॉकवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार रिचार्ज शाफ्ट बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि हैंडपंप, सूखे कुएं और ट्यूबवेल के माध्यम से भूजल रिचार्ज को बढ़ावा दिया जाए तथा स्थल चयन की प्रक्रिया 31 मई तक पूरी कर ली जाए तथा इसकी जानकारी ई-पंचायत एप पर अपलोड कर दी जाए। साथ ही मानसून से पहले सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

जलभराव और लंबित कार्यों पर सख्त रुख

जिला कलक्टर ने बरसात के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव को रोकने के लिए नालों की सफाई के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही 15वीं विधानसभा के लंबित 70 कार्य, 16वीं विधानसभा के अधूरे 10 कार्य तथा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के 85 लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। तकनीकी स्वीकृतियां 31 मई तक भेजने तथा जून माह में होने वाली बैठक से पूर्व मनरेगा के 1043 कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया गया।

खेल मैदानों का निरीक्षण, पौधों की गिनती के निर्देश

जिले के खेल मैदानों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने चारदीवारी, फेंसिंग तथा ओपन जिम की मरम्मत पर जोर दिया। राजीविका की 'लखपति दीदी' योजना के तहत 20 हजार महिलाओं का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के 385 लक्ष्यों में से 247 पूर्ण हो चुके कार्यों की सराहना करते हुए शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सूखे पौधों की गिनती, नर्सरियों का वर्गीकरण तथा श्मशान घाट, चारागाह एवं खाली भूमि पर पौधारोपण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

नशा मुक्ति, भवन सर्वेक्षण एवं शिकायत निवारण को प्राथमिकता

मानस अभियान के तहत 26 जून को कुछ ग्राम पंचायतों को नशा मुक्त घोषित करने के लिए नशा मुक्त पंचायतों की सूची मांगी गई। मनरेगा कार्य स्थलों पर गर्मी से बचाव के लिए पानी, छाया एवं प्राथमिक दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य की गई। बर्तन बैंक का समुचित संचालन, जीर्ण-शीर्ण भवनों का सर्वेक्षण एवं चेतावनी बोर्ड लगाने तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में सीईओ जिला परिषद ओमप्रकाश बिश्नोई, एसीईओ देशराज एवं सुनील छाबड़ा, प्रभारी भूजल वैज्ञानिक बरकत अली एवं सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now