देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक खाटूश्यामजी में मारपीट और धक्का-मुक्की के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले श्याम भक्तों और दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया, फिर प्रसाद पर पैर रखने का और अब एक बार फिर खाटूश्याम के व्यापारी और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं।
क्या था मामला
यह मामला खाटूश्यामजी व्यापार मंडल से जुड़ा है। इसके अध्यक्ष सोनू जोशी की आज (गुरुवार) सुबह मंदिर जाते समय एक पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी। जिसके बारे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी ने बताया कि जलझूलनी एकादशी पर मेले के कारण खाटूश्यामजी मंदिर जाने वाले रास्ते में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। जिसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। आज (गुरुवार) सुबह जैसे ही वह मंदिर जाने के लिए अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे, तभी बाजार में तैनात एक पुलिसकर्मी से उनकी कहासुनी हो गई। उन्होंने आगे बताया कि वह मंदिर मार्ग पर आराम से जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिसकर्मी से लोगों की आवाजाही न रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को आने-जाने से न रोका जाए, उन्हें आने दिया जाए। इस पर पुलिसकर्मी ने सोनू जोशी से बदसलूकी शुरू कर दी। जिसके बाद कुछ ही देर में बहस हाथापाई में बदल गई।
पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े व्यापारी
खाटूश्यामजी मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों को जब अध्यक्ष के साथ मारपीट की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद व्यापारी धरने पर बैठ गए और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
You may also like
कहीं आप भी` सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
अब मत कहना` कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अंडा शाकाहारी है` या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब
यदि आप ढूंढ` रहे है सिर्फ 5 दिन में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
एक चम्मच कपूर` का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ