जालोर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ व संदिग्ध पोस्ट डालने के आरोप में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जालोर कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में 26 अप्रैल को राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अफवाह, भड़काऊ व संदिग्ध पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जालोर फोटोग्राफर एसोसिएशन व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े दो युवकों ने पहलगाम कश्मीर की घटना को लेकर ग्रुप में भड़काऊ, आपत्तिजनक व सांप्रदायिक दंगा फैलाने वाली पोस्ट की। जिसके संबंध में जालोर कोतवाली पुलिस ने ग्रुप से जुड़े दो युवकों राजू खान (34) पुत्र भंवरू खान लोहार निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी व रमीज अली (23) पुत्र आबाद अली सिलावट निवासी लाल पोल को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया।
एसपी ने आमजन से की अपील
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट न करें। अगर कोई ऐसी पोस्ट करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जालोर पुलिस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रही है।
You may also like
पति सऊदी में… पत्नी ने घर पर बॉयफ्रेंड को बुलायाः देवर की पड़ गई नजर, फिर जो हुआ… ⤙
सिरसा जे.सी.डी मैमोरियल कॉलेज में सीनियर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन
मोहानलाल की थ्रिलर 'थुदारुम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Ranthambore में कही फिर ना हो जाए हादस! गणेश मंदिर मार्ग में फिर बढ़ी बाघ-बाघिन की दहशत, सांभर का किया शिकार
पोते ने दादा-दादी समेत 3 को फावड़े से काट डाला.. खून से लाल हुई चकरोड-सीन देख कांप उठी पुलिस ⤙