राजस्थान के चूरू में कांग्रेस ने 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन किया। चूरू के दादाबाड़ी में आयोजित सभा में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। डीजे और दर्जनों वाहनों के साथ जुलूस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। सभा में चूरू सांसद राहुल कस्वां के अलावा तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर और रतनगढ़ के विधायक भी मौजूद रहे। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी पीसीसी चीफ डोटासरा के निशाने पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ रहे। निकाय चुनाव भले ही देरी से हो रहे हों, लेकिन कहीं न कहीं कांग्रेस नेताओं के भाषणों में चुनावी माहौल की झलक भी देखने को मिल रही है। डोटासरा ने परिसीमन कमेटी की कार्यप्रणाली का जिक्र कर बिना नाम लिए राठौड़ पर कटाक्ष किया।
हारे हुए लोगों को परिसीमन का अधिकार नहीं- डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि चूरू में बंदर को उस्तरा थमा दिया गया है। हारे हुए लोगों को पंचायतों और नगर निकायों का परिसीमन करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है। विधानसभा में आपके हस्ताक्षर नहीं लिए जा रहे हैं और आप राजस्थान परिसीमन समिति के फर्जी हस्ताक्षर बना रहे हैं।
जूली ने कहा- विधायक कंवरलाल की सदस्यता अभी तक रद्द नहीं हुई
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "भाजपा संविधान तोड़ने का काम कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। हर 5 साल में चुनाव कराने का नियम है, लेकिन सरकार पंचायत और निकाय चुनाव नहीं करा रही है। भाजपा के दो चेहरे हैं। जो नियम विपक्ष पर लागू होते हैं, वे सत्ता पक्ष पर लागू नहीं होते। भाजपा विधायक कंवरलाल को 2 साल से ज्यादा की सजा हो चुकी है, लेकिन उनकी सदस्यता अभी तक रद्द नहीं हुई है।"
You may also like
बस्तर के सुदूर इलाके की अनोखी मल्लखंभ अकादमी में बसते हैं चैंपियन खिलाड़ी
हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का चेन्नई में 18 जून से होगा आगाज, 27 तक होंगे मुकाबले
पाकिस्तान की पर्वतारोही नैला कियानी ने कंचनजंगा पर चढ़ाई कर रचा इतिहास
राज्यपाल डेका से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल से डेका भावसार फाउंडेशन के आंचलिक प्रमुख अभिषेक सिंह ने भेंट की