विवाद में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। आग लगाने से पहले युवक ने शोर भी मचाया लेकिन जब तक परिवार के लोग बाहर आए तब तक वह कारों को आग के हवाले कर चुका था। घटना शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके की है। आग लगाने वाले संजय आचार्य का पड़ोस में रहने वाली महिला एडवोकेट नीतू के परिवार से विवाद था। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस मामले में महिला एडवोकेट के पति सुनील जैन की ओर से प्रतापनगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। इस हादसे में एक कार पूरी तरह जल गई। जबकि दूसरी कार में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इधर, हादसे के बाद वकील गुरुवार सुबह प्रतापनगर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
सेट बैक को लेकर हुआ था विवाद, शिकायत करने पर हुई मारपीट
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक हाथ में पेट्रोल का डिब्बा लेकर आता है। वह दोनों कारों पर पेट्रोल छिड़कता है। इसके बाद वह माचिस फेंककर दोनों को आग लगा देता है। आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ। प्रार्थी सुनील जैन स्टाम्प विक्रेता है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी दोनों कारें घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब साढ़े 12 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय आचार्य आया और चिल्लाकर हमें बाहर बुलाया। हमने बाहर आकर देखा तो दोनों कारों में आग लगी हुई थी और लपटें उठ रही थी।
इधर, धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाया। सुनील जैन ने बताया कि संजय का पड़ोस में मकान है। उसने हमारी खिड़कियों की तरफ गलत तरीके से सेट बैक किया हुआ था। इस बारे में यूआईटी में शिकायत भी की गई थी। शिकायत के बाद संजय आचार्य ने झगड़ा भी किया। अब उसने कारों में आग लगा दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
वकीलों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में वकील प्रतापनगर थाने के बाहर जुट गए। वकील आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके बाद थाने के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वकील थानाधिकारी को निलंबित करने की भी मांग कर रहे हैं। इस मामले में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी योगेश गोयल से भी मिल चुका है। महिला वकील नीतू जैन ने बताया कि आरोपी ने उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में उनकी जान को खतरा है।
You may also like
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के साथ बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से की बात
पाकिस्तान में कितने रुपये का होता है एक महीने का Mobile Recharge! जानें भारत से सस्ता या महंगा ˠ
चलने-फिरने में असमर्थ महिला पहुँची SSP ऑफिस, कुछ घंटों में ही वापस मिला अपना घर
हिंदुओं को दीमक की तरह चाट रहा... सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस को बताया छुपा आतंकी संगठन, भड़के कांग्रेसी
हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट, एसएसपी देहरादून ने कैडेट्स को दिए साइबर अपराध से बचने का मंत्र