Next Story
Newszop

अब बदलेगी शिवगंज की तस्वीर! 13 मार्गों पर बनेगी 46 किमी लंबी सड़कें, सरकार की ओर से इतने करोड़ के फंड को मिली मंजूरी

Send Push

सिरोही के शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को नई गति मिली है। पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से 15 करोड़ रुपए की लागत से कुल 46.10 किलोमीटर मिसिंग लिंक व नॉन-पैचेबल सड़कों को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 13 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 

वलदरा से कुमा तक 5 किलोमीटर सड़क के लिए 295 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। चोटिला भागली से राडबर भागली तक 1.5 किलोमीटर के लिए 95 लाख रुपए दिए जाएंगे। अंदौर-ओडा-सावली-नारदरा सड़क के 6 किलोमीटर के मरम्मत कार्य के लिए 170 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बारेबड़ा से सागलिया तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 38 लाख रुपए तथा रोवाड़ा-लखामावा केरला सड़क के 6.5 किलोमीटर के लिए 130 लाख रुपए दिए जाएंगे। शिवगंज बेड़ा से धवलेश्वर तक 0.80 किलोमीटर के लिए 20 लाख रुपए तथा सारणेश्वरजी संपर्क मार्ग के 1 किलोमीटर के सुदृढ़ीकरण के लिए 60 लाख रुपए दिए जाएंगे।

मेरामांडवाड़ा पोसीतारा काकेंद्र फलवाड़ी सड़क के 4.5 किलोमीटर के लिए 165 लाख रुपए, मीरपुर संपर्क मार्ग के 3 किलोमीटर के लिए 90 लाख रुपए तथा पालड़ी से खांबल सड़क के 3.5 किलोमीटर के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। हालीवाड़ा से कलापुरा, जैला निम्बोदा माडिया तथा कालंदी-वलदरा-सरतारा-सिलोइया-मामावली सड़कें भी इस योजना में शामिल हैं।राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी का आभार जताया।

Loving Newspoint? Download the app now