दौसा की दूध फैक्ट्री से 21 हजार किलो घी का टैंकर लेकर अहमदनगर (मध्य प्रदेश) के लिए निकले ड्राइवर ने सारा घी बेच दिया। घी की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए थी। अहमदाबाद जाने की बजाय ड्राइवर टैंकर को महुवा से 150 किलोमीटर दूर धौलपुर की एक फैक्ट्री में ले गया। उसने मालिक से कहा कि टैंकर का एक्सीडेंट हो गया है। सोमवार को 18 हजार किलो घी बरामद कर आरोपी ड्राइवर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामला दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र के दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड (टीकरी, केसर) का है। आरोपी ड्राइवर 11 मई को यहां से टैंकर लेकर निकला था। उसके खिलाफ दूध फैक्ट्री मैनेजर अशोक कुमार ने 15 मई को महवा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
जब माल अहमदनगर नहीं पहुंचा तो ड्राइवर को बुलाया
महवा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया- दाऊजी मिल्क फैक्ट्री के मैनेजर अशोक कुमार भरतपुर के मथुरागेट इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने रिपोर्ट में बताया- जब माल अहमदनगर नहीं पहुंचा तो मैंने ड्राइवर को फोन किया। उसने बताया कि रास्ते में टैंकर का एक्सीडेंट हो गया। घी हाईवे पर बिखर गया। जब इस बारे में टैंकर मालिक योगेंद्र पांडे से पूछा गया तो उन्हें एक्सीडेंट की कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में महवा थाने में 21 हजार किलो घी गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने खंगाले 800 किमी एरिया के सीसीटीवी फुटेज
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महवा पुलिस ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के 800 किमी एरिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने मध्यप्रदेश के आगर निवासी संजय मालवीय, उज्जैन थाना क्षेत्र निवासी योगेंद्र देव पांडे, धार जिले के सादलपुर निवासी रोहित प्रजापत और मुरैना क्षेत्र के बामोर निवासी पवन बघेल को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि आरोपियों ने सारा घी धौलपुर की एक फैक्ट्री में रख दिया था। पुलिस ने 18 हजार किलो घी और टैंकर बरामद कर लिया। इस घी की कीमत एक करोड़ रुपए है। बाकी 3 टन घी कहां गया, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर से मिलीभगत कर वारदात को अंजाम दिया था।
You may also like
सरकार का लक्ष्य बिहार को कृषि नवाचार का मॉडल राज्य बनाना है : विजय कुमार सिन्हा
बिहार : स्थानीय उत्पादकों के लिए पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन महत्वपूर्ण साबित हुआ
झारखंड शराब घोटाले पर हमने पहले ही किया था आगाह, सीबीआई जांच से बचने के लिए हुई एसीबी की कार्रवाई : बाबूलाल मरांडी
प्रयागराज : करछना समेत उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को नई पहचान, पीएम मोदी 22 मई को करेंगे लोकार्पण
अनन्या पांडे ने अपने भतीजे के साथ साझा किया प्यारा वीडियो